पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं देश के कई राज्य भी कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. लोगों के मन में खौफ का माहौल है. तो वहीं गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के नंदुरबार जिले में कई डॉक्टर रेनकोट पहनकर मरीजों का इलाज करने पर मजबूर हैं. साथ ही न ही उनके पास मास्क हैं जिसकी वजह से वे अस्पताल की चादर फाड़कर मास्क बनाने पर मजबूर हैं.
नंदुरबार जिले में निजी डॉक्टरों और सरकारी डॉक्टरों के पास प्राथमिकता के रूप में आवश्यक सुरक्षात्मक कपड़े (कोरोना ड्रेस किट) नहीं हैं और वे रेनकोट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग विभाग के पास आधुनिक सुविधाएं तक नहीं है यहां तक कि उनके पास सैनिटाइजर, ग्लव्स, थर्मल मशीन भी नहीं है.
हालांकि अभी तक नंदुरबार जिले में कोई कोरोना रोगी नहीं पाया गया है. लेकिन कोरोना वायरस बीमारी के प्राथमिक लक्षण शुरुआत में दिखाई नहीं देते हैं जिसकी वजह से डॉक्टरों में असुरक्षा का माहौल है. चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी और निजी चिकित्साकर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं. जिले के निजी डॉक्टर संगठन ने भी डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कोरोना के सूट की मांग की है.
नंदुरबार जिला महाराष्ट्र और गुजरात सीमावर्ती इलाके में आता है. बॉर्डर पर दोनों राज्यों की स्वास्थ्य विभाग की टीम आने-जाने वाले लोगों की प्राथमिक थर्मल मशीन से उनकी जांच कर रही है. लेकिन महाराष्ट्र के नंदूरबार स्वास्थ्य विभाग के पास कोई थर्मल मशीन नहीं है. इसकी वजह से यहां की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिर्फ नाम रजिस्टर में लिख रहे हैं.
वहीं ऐसा ही हाल नागपुर शहर के स्वास्थ्य विभाग का भी है वहां भी नर्स और डॉक्टरों के पास सैनिटाइजर, ग्लव्स नहीं है और न ही थर्मल मशीन है. बल्कि वह अपनी सुरक्षा को खतरे में डालकर कर काम कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जिला प्रशासन इन समस्याओं पर ध्यान दे और जरूरी चीजें प्रदान की जाएं.
दूसरी तरफ नवापूर के सरकारी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर ने बताया, 'हमें मास्क नहीं दिए गए जिसकी वजह से हम अस्पताल की चादर फाड़ कर मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते नंदुरबार जिला स्वास्थ्य विभाग के पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से वहां के नागरिकों में काफी नाराजगी है. दूसरी तरफ नंदुरबार जिले के प्रांत अधिकारी वसुमना पंत का कहना है कि जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग को थर्मल मशीन, ग्लव्स और सैनिटाइजर दिया जायेगा.