Advertisement

ट्रेंडिंग

Heat Wave: गर्मी से बचने के जुगाड़, कुछ ऐसी है देश में धूप की तप‍िश

aajtak.in
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/11

गर्मी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस समय देश का दो तिहाई हिस्सा लू की चपेट में है. मौसम विभाग ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है. शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.

  • 2/11

राजस्थान के चूरू में शनिवार को पारा 50.8 डिग्री पहुंच गया. यह 63 साल में दूसरा सर्वाधिक तापमान है. 1956 में राजस्थान के अलवर में पारा 50.6 डिग्री रहा था. 2016 में राजस्थान के ही फलौदी में अब तक का सर्वाधिक 51 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

  • 3/11

दुनिया की 15 सबसे गर्म जगहों में 8 भारत की ही रहीं. राजस्थान का श्रीगंगानगर 49.6 डिग्री के साथ देश की दूसरी सबसे गर्म स्थान रहा. यहां लगातार दूसरे दिन पारा 49.6 डिग्री पर रहा.

Advertisement
  • 4/11

देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 46.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद और चंडीगढ़ समेत 145 शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया.

  • 5/11

देश में औसत तापमान 5 से 7 डिग्री ज्यादा रहा. जून के पहले हफ्ते में गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. इसकी वजह मानसून में देरी और प्री मानसून सीजन में कम बारिश बताई जा रही है.

  • 6/11

चुरू में  पारा 50 डिग्री पहुंचने पर प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया. नियमों के तहत ऐसा करवाना जरूरी होता है.

Advertisement
  • 7/11

बीते 117 साल में 11 सर्वाधिक गर्म साल 2004 से 2018 के बीच दर्ज किए गए हैं. इनमें 6 तो 2009 के बाद के हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल जनवरी से ही पारा सामान्य से 2 से 5 डिग्री ज्यादा रहा. यह ट्रेंड अभी तक बना हुआ है.

  • 8/11

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 2019 भी सर्वाधिक गर्म वर्षों में गिना जाएगा. मौसम विभाग का डेटा बताता है कि देश में 1961 से 2018 के बीच पारा 0.8 डिग्री बढ़ा. साल में गर्म दिन भी बढ़े हैं.

  • 9/11

मौसम विभाग के मुताबिक 4 जून तक गर्मी का यही हाल रहने वाला है. पश्चिमी राजस्थान सबसे गर्म रहेगा. 4 जून तक उत्तर भारत के राज्यों के अलावा राजस्थान, एमपी में पारा सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री ज्यादा रहेगा.

Advertisement
  • 10/11

इस साल लू की वजह से सबसे अधिक मौतें आंध्र और तेलंगाना में हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यहां करीब 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. 150 से अधिक मौतें हुई. महाराष्ट्र में 456 लोग भर्ती हुए हैं.

  • 11/11

गर्मी से राहत की आस में लोग मानसून का इंतजार करने लगे हैं. मानसून के 6 जून को केरल में प्रवेश करने की उम्मीद है. इसके बाद लोगों को लू से राहत मिल सकती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement