राजस्थान के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसे ने 7 युवकों की जान ले ली. कार की ट्रक से टक्कर होने की वजह से उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. यह सड़क हादसा NH 58 पर फतेहपुर और सालासर इलाके के बीच हुई.
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी युवक रविवार देर रात किसी दावत से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सालासर टोल नाके के पास फॉर्च्यूनर कार ट्रक से भिड़ गई.
मारे गए सभी युवकों का शव गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में मातम फैल गया.
सालासर पुलिस के मुताबिक मृतकों में रोल साहब सर गांव का गाजी खान, इमरान खान इकबाल खान और इस्लाम खान शामिल हैं. इसके अलावा फतेहपुर के रफीक और बाबू खान की भी इस हादसे में मौत हो गई.