जबलपुर में स्कूटी सवार युवती और एक ऑटो में मामूली टक्कर के बाद जो हुआ उसे जानकर आपका मानवता पर से भरोसा उठ जाएगा. ऑटो से छोटी सी टक्कर के बाद युवती ने अपने घरवालों को बुला लिया और मौके पर पहुंचते ही उन्होंने ऑटोचालक पर लात-घूसों की बरसात कर दी.
ऑटोवाला अपनी जान की दुहाई देता रहा लेकिन युवती के परिजनों का दिल नहीं पसीजा और वो उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे. ऑटोवाला सड़क पर गिरा रहा और उसे युवती के परिजनों ने इतना पीटा कि उसकी जान पर बन आई. युवती के घरवालों ने लकड़ी के फट्टे से ऑटोवाले को बुरी तरह मारा लेकिन वहां मौजूद भीड़ पर बस तमाशा देखती रही.
किसी ने भी युवती के परिजनों को ऑटो वाले को पीटने से नहीं रोका. ज्यादा चोट लगने की वजह से ऑटो चालक वहीं बेहोश हो गया. मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल वीडियो की जानकारी जुटाकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि आरोपियों में दो युवकों के नाम गुडी और अभिषेक हैं जो उस क्षेत्र के नामी बदमाश हैं. उनके खिलाफ पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस अब इन अपराधियों की तलाश कर रही है.
वहीं ऑटो चालक को बुरी तरह घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बता दें कि टक्कर के बाद ऑटो पलटने से नुकसान भी उसी का हुआ था जबकि युवती को कोई चोट नहीं पहुंची थी.