महाराष्ट्र के पुणे के कोरेगांव पार्क जंक्शन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्यस्त सड़क पर एक सजी-धजी बग्घी खींच रहे दो घोड़े बेकाबू होकर दौड़ते नजर आते हैं.
बुंड गार्डेन ब्रिज पर दो घोड़े तेज रफ्तार से दौड़ने लगते हैं, तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन लोग उसकी लगाम पकड़ने की कोशिश करते हैं.
पहली बार तो वीडियो किसी फिल्मी सीन की तरह लगता है. बाइक सवार घोड़े की लगाम पकड़ लेते हैं लेकिन इसी बीच एक शख्स बग्घी के पहिए के नीचे आकर घायल हो जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र कदम नाम के शख्स को पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.
कोरेगांव पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी और के घायल होने या किसी अन्य तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है. हालांकि, घोड़े की स्थिति के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. देखें वीडियो-