एक पति को अपनी पत्नी से चीटिंग करके सीक्रेट ट्रिप पर घूमने जाना महंगा साबित हो गया. पति को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. पति के अफेयर का खुलासा तब हुआ जब उससे आइसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पूछताछ की.
(तस्वीर- प्रतीकात्मक)
यह मामला इंग्लैंड का है. ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रहने वाले
30 वर्षीय शख्स का एक महिला से अफेयर चल रहा था. वो अपनी पत्नी को धोखे में
रखकर महिला के साथ इटली में घूमने गया था.
(तस्वीर- प्रतीकात्मक)
इटली में वह कोरोना
वायरस की चपेट में आकर बीमार हो गया. जब वह इंग्लैंड आया तो उसकी सेहत बिगड़
गई. उसका जब चेकअप किया गया तो टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला.
(तस्वीर- प्रतीकात्मक)
यही
नहीं, उसके साथ इटली घूमने गई महिला भी संक्रमित मिली. दोनों मरीजों को
आइसोलेशन में रखा गया है जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
(तस्वीर- प्रतीकात्मक)
जब
आइसोलेशन सेंटर में डॉक्टर ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपनी
पत्नी को धोखे में रखकर महिला के साथ घूमने इटली गया था. उसकी पत्नी को यह
बात केवल पता थी कि वो बिजनेस ट्रिप पर गया है.
(तस्वीर- प्रतीकात्मक)
पति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार को भी मेडिकल निगरानी में रखा गया. लेकिन उनके ठीक हो जाने के बाद उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई.
(Photo: File)
मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा
प्रभावित इटली है. यहां 31 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
जिसमें से 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(Photo: File)
जबकि अगर यूनाइटेड किंगडम की बात करें तो यहां 2600 से ज्यादा मामले आमने आ चुके हैं और सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(Photo: File)
इधर
भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा देश में
संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत और 15
लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं यानी अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं.
वायरस के चलते पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर है. चीन में वायरस का
प्रकोप भले ही कम हो गया लेकिन अब यूरोप केंद्र बिंदु बन गया है. उधर
अमेरिका पहले ही आपातकाल घोषित कर चुका है.
(Photo: File)