5 अगस्त को कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए हुए एक साल पूरे हो जाएंगे. एक साल पूरा होने पर पाकिस्तान इस दिन को लेकर प्रोपेगेंडा पर उतर आया है. बता दें कि बीते साल (2019) 5 अगस्त को ही संसद में आर्टिकल 370 की संवैधानिक मान्यता को खत्म कर दिया गया था. पहले तो पाकिस्तान ने इस दिन को ब्लैक डे (काला दिन) के रूप में मनाने का फैसला किया. जब इससे भी उसे शांति नहीं मिली तो कश्मीर को पाने के पागलपन में कश्मीर राजमार्ग का नाम बदल कर श्रीनगर हाईवे कर दिया.
इतना ही नहीं राजमार्ग का नाम बदलने के साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ऐलान कर दिया कि 5 अगस्त को कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमने फैसला किया है, हमारी मंजिल कश्मीर है. हमारी नजर श्रीनगर पर है. ये जो कश्मीर हाईवे है उसका नाम हम 5 अगस्त से रख रहे हैं श्रीनगर हाईवे. ये वो इशारा है जो हमें लेकर जाएगी श्रीनगर तक.'
बता दें कि पाकिस्तान ने एजेंडा के तहत जिस राजमार्ग का नाम बदलकर श्रीनगर हाईवे किया है वो सड़क पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को पश्चिम में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे ई-75 से जोड़ती है. इस सड़क की कुल लंबाई 25 किलोमीटर है.
पाकिस्तान ने 5 अगस्त को दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कश्मीर के मुद्दे पर व्यापक प्रोपेगेंडा और भारत पर हमले की योजना बनायी है. पाकिस्तानी सेना और ISI का प्लान है कि वो उस दिन अलग अलग तरीकों से भारत पर हमला करेंगे. भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा और पाकिस्तान 5 अगस्त को ब्लैक डे मनाएगा.
इसके अलावा 5 अगस्त को इमरान खान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाएंगे और कश्मीर का रोना रोएंगे. पाकिस्तान 4 अगस्त को POK में संयुक्त राष्ट्र की टीम भेजने का प्लान बना रहा है. पाकिस्तान की दूसरे देशों में किराए की भीड़ जुटाकर भारत विरोधी प्रदर्शन करवाने की भी योजना है. पाकिस्तान इस दिन जम्मू कश्मीर में अपने ट्रेन किए हुए आतंकियों की घुसपैठ करवाएगा.
आतंकवादियों को 5 अगस्त से जुड़े निर्देश देने के लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है. साथ ही पाकिस्तान ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी को देने का फैसला किया है.
वहीं दूसरी तरफ आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की कार्रवाई से बचने के लिए अपने आतंक रोधी कानून में बदलाव कर दिया है. संशोधित कानून की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हमने भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बता दें कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से बाहर आने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है ताकि उसकी फंडिंग ना रुक जाए.