भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले 'आज तक' ने बड़ा खुलासा किया है. 'आज तक' के कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की है. ये क्रिकेट में करप्शन का मामला है. आइए जानते हैं स्टिंग के सबसे बड़े खुलासे...
आपको बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद क्रिकेट अधिकारियों की मीटिंग चल रही है. मैच रद्द भी हो सकता है. BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आजतक के खुलासे पर कहा कि मैच पर फैसला ICC के मैच रैफरी लेंगे.
कैमरे पर क्या बोला पिच क्यूरेटर- रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए.
पिच क्यूरेटर ने कहा कि जो पिच हमने तैयार की है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर हो सकता है. जिसे आराम से चेज किया जा सकता है.
रिपोर्टर के कहने पर पांडुरंग उसे पिच दिखाने को भी राजी हो गए, जबकि नियम के अनुसार पिच पर कप्तान और कोच के अलावा मैच से पहले कोई नहीं जा सकता है.
पिच क्यूरेटर ने कहा कि वह कुछ ही मिनटों में ही पिच का मिजाज बदल सकते हैं. उन्होंने पिच पर कील वाले जूते पहनकर जाने की भी इजाजत दी.
जब रिपोर्टर ने डील के लिए पैसों की बात कही तो पांडुरंग ने कहा कि वह पहले
मैच देख लें, डील हो गई है. पैसों को बाद में शेयर कर सकते हैं.
रिपोर्टर ने अपनी बातचीत के दौरान साफ कहा कि हम इसका इस्तेमाल बुकी के साथ करेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने पिच में बदलाव की बात कही.
पांडुरंग ने बताया कि हम 5 मिनट में पिच का नेचर चेंज कर सकते हैं. उन्होंने समझाया कि अगर थोड़ी से मिट्टी गिरा देंगे, बोतल से पानी गिरा देंगे. पिच पर जूता घिस देंगे तो पिच खराब होगी जिससे उसका नेचर आसानी से बदल जाएगा.
आजतक के खुलासे पर BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि BCCI खुलासे पर कड़ी कार्रवाई करेगी.