Advertisement

ट्रेंडिंग

पीएम मोदी ने सुनाई जिनकी वीरता की कहानी, जानिए कौन हैं सोफी और विदा

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के लोगों को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खासतौर पर सुरक्षाबलों में कुत्तों (श्वान दस्ते) की ईमानदारी और बलिदान को याद किया.

  • 2/7

मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी विशेष तौर पर सोफी और विदा को लेकर ये बातें कर रहे थे. ये सिर्फ श्वान दस्ते का हिस्सा नहीं थे बल्कि इन्हें हमारे सुरक्षाबलों का जांबाज माना जाता है. सोफी और विदा भारतीय सेना के श्वान हैं. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें सीडीएस के ‘Commendation Cards’ से सम्मानित किया जा चुका है.

  • 3/7

पिछले एक साल में (जुलाई 2019 से अब तक) सेना के इन ट्रेंड कुत्तों ने कई आतंकी साजिशों को नाकाम करने में अहम योगदान दिया है. इन कुत्तों की बदौलत 30 IEDs और विस्फोटक को पकड़ा गया है. इतना ही नहीं 5 आतंकियों को इनकी बदौलत ट्रैक किया गया जिसके बाद उन्हें सेना ने मार गिराया. आतंकियों के हथियार और गोला बारूद को पकड़वाने में ये श्वान दस्ते कमाल की भूमिका निभा चुके हैं. 14 बार ये आतंकियों के हथियार और विस्फोटक बरामद करवा चुके हैं. 4 बार ये बर्फ में दबे शवों को ढूंढने में मदद कर चुके हैं.

Advertisement
  • 4/7

पीएम ने कहा कि हमारी सेनाओं में, हमारे सुरक्षाबलों के पास ऐसे कितने ही बहादुर श्वान ( Dogs) हैं जो देश के लिये जीते हैं और देश के लिये अपना बलिदान भी देते हैं.

  • 5/7

उन्होंने कहा, कितने ही बम धमाकों को आतंकी साजिशों को रोकने में ऐसे प्रशिक्षित Dogs अहम भूमिका निभाते हैं. कुछ समय पहले मुझे देश की सुरक्षा में dogs की भूमिका के बारे में बहुत विस्तार से जानने को मिला.
 

  • 6/7

बता दें कि भारतीय सेना में प्रशिक्षित सेना के कुत्ते विभिन्न काउंटर इंसर्जेंसी / आतंकवादी अभियानों में 'फोर्स मल्टीप्लायरों' के रूप में  सेवा प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, वे हिमस्खलन, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कई लोगों के जीवन रक्षक भी बने हैं.

Advertisement
  • 7/7

भारतीय सेना के पास कुत्तों के आठ अलग-अलग ट्रेड हैं जैसे ट्रैकर, गार्ड, माइन डिटेक्शन, एक्सप्लोसिव डिटेक्शन, इन्फैंट्री पेट्रोल, एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन, सर्च एंड रेस्क्यू, असॉल्ट एंड नारकोटिक डिटेक्शन डॉग.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement