Advertisement

ट्रेंडिंग

दुबई में भारतीय इंजीनियर की किस्मत चमकी, जीता वीकली लकी ड्रा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • 1/5

दुबई में रहने वाले एक भारतीय इंजीनियर शिविन विल्सन की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने एक साप्ताहिक लकी ड्रा में लाखों रुपये जीत लिए. उन्होंने इस ड्रॉ में 200,000 दिरहम यानी 54,451 अमेरिका डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) जीते हैं. (सभी तस्वीरें सांकेतिक)

  • 2/5

दरअसल, केरल के इंजीनियर शिविन विल्सन ने 16 जनवरी को आयोजित लकी ड्रॉ के दौरान छह में से पांच अंक हासिल किए. दिलचस्प यह है कि वे इसके परिणाम का प्रोग्राम खुद नहीं देख पाए. जब उन्हें अगले दिन सुबह परिणामों का पता लगाया तो वे चौंक गए, वे खुद इस ड्रा के विजेता थे.

  • 3/5

पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि विल्सन का कहना है, जब वे पहली बार खेलने के लिए गए तो बहुत उत्साहित थे. अगले दिन जब उन्हें पता चला कि वे इस ड्रा को जीत चुके हैं तो खुश का ठिकाना नहीं रहा. विल्सन ने कहा कि यह पता लगाना एक शानदार एहसास था और मैं बहुत खुश हूं.

Advertisement
  • 4/5

विल्सन ने बताया कि यह पैसा वह अपने करियर को संवारने में लगाएंगे. पैसे से अपने माता-पिता की मदद में भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी रकम जीती है. उनका मानना है कि दुनिया में कुछ भी संभव है लेकिन उससे पहले आपको खुद पर यकीन करना आवश्यक होगा.

  • 5/5

उन्होंने कहा कि उनके दोस्त, जो नियमित रूप से इसमें खेलते हैं उन्होंने ही इस ड्रॉ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया था. विल्सन एक पेट्रोकेमिकल प्लांट के निर्माण विंग में इंजीनियर के रूप में काम करते हैं. 

बता दें कि पिछले महीने केरल के ही 30 वर्षीय नवनीत सजीवन ने संयुक्त अरब अमीरात में एक ड्रा प्रतियोगिता में 1 मिलियन अमरीकी डालर जीते थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement