ट्रेन में सफर के दौरान आमतौर पर हर यात्री खाना ऑर्डर करता है और रेलवे उन्हें खाना परोसता भी है लेकिन मुफ्त के खाने के लिए एक बुजुर्ग ने जो तरकीब निकाली वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रेलवे ने एक ऐसे बुजुर्ग को पकड़ा है जो जानबूझकर खाने में छिपकली होने का दावा करता था ताकि उसे मुफ्त में दूसरा खाना दिया जाए.
70 साल के सुरेंद्र पाल नाम के बुजुर्ग पर आरोप है कि उन्होंने 14 जुलाई को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर समोसा खाने के दौरान उसमें छिपकिली निकलने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद फिर गंटकल रेलवे स्टेशन पर भी उन्होंने बिरयानी से छिपकली निकालने की शिकायत दर्ज कराई.(फाइल फोटो)
एक ही शख्स के अलग-अलग खानों में छिपकली होने की शिकायत दर्ज कराने पर रेल अधिकारियों को कुछ शक हुआ और उन्होंने गंटकल रेलवे स्टेशन से शिकायतकर्ता सुरेंद्र पाल का वीडियो मंगवाया. वीडियो देखकर अफसरों को समझ में आ गया कि यह आदमी मुफ्त में खाना लेने के लिए बार-बार झूठी शिकायत दर्ज करा रहा था. (फाइल फोटो)
इसके बाद रेलवे ने इस यात्री को लेकर एक वीडियो जारी किया है और ट्रेन में खाना परोसने वाले कर्मचारियों को सतर्क किया कि ऐसे मामले में वो सावधान रहें और इस पर नजर रखें. (फाइल फोटो)
रेलवे के वीडियो में बुजुर्ग को अपनी गलती कुबूल करते हुए भी दिखाया गया है. वीडियो में वो कह रहे हैं कि मैंने गलत काम किया है. बुजुर्ग आदमी हूं और दिमागी रूप से अस्थिर हूं. बुजुर्ग दावा कर रहा है कि उसे ब्लड कैंसर भी है. (फाइल फोटो)
रेलवे ने उस बुजुर्ग को इसके लिए कोई सजा नहीं दी और अधिकारी वीडियो में उसे समझाते नजर आ रहे हैं कि महज फ्री के खाने के लिए ऐसा करना बेहद गलत है. बता दें कि अक्टूबर से लेकर अब तक करीब 7500 लोगों ने ट्रेन में खराब खाने की शिकायत की है. इसी पर कार्रवाई के दौरान खाने की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी जांच कर रहे थे. (फाइल फोटो)