Advertisement

ट्रेंडिंग

पड़ोसी कुत्ते से संबंध मंजूर नहीं, मालिक ने कुतिया को घर से निकाला

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 1/5

आमतौर पर इंसानों के अवैध संबंध की वजह से हत्या, रिश्तों में दरार और घर छोड़ने की खबर आपने खूब सुनी होगी लेकिन क्या कभी ये सुना है कि किसी कुतिया को कुत्ते से अवैध संबंध रखने की वजह से मालिक ने घर से बाहर कर दिया हो. नहीं सुना ना लेकिन ऐसा हुआ है केरल के तिरुवनंतपुरम में जहां एक मालिक ने अपने पोमेरियन कुतिया को इसलिए घर से बाहर कर दिया क्योंकि पड़ोस के एक कुत्ते से उसका संबंध था.

  • 2/5

इतना ही नहीं मालिक ने कुतिया को घर से बाहर निकालने के साथ ही उसके गले में एक लॉकेट भी लटका दिया जिसमें पहले तो उस शख्स ने कुतिया की अच्छी आदतों के बारे में जिक्र किया. इसके बाद लिखा कि पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध होने की वजह से मैंने इसे घर से बाहर कर दिया.

  • 3/5

कुतिया के गले में जो लॉकेट है उसमें मालिक ने शुरुआत में लिखा है कि यह अच्छी आदतों वाली एक समझदार कुतिया है. ये ज्यादा खाना नहीं खाती और इसे कोई बीमारी भी नहीं है. यह सिर्फ दूध-बिस्कुट और अंडे ही खाती है और हफ्ते में पांच बार नहाती है. ये कुतिया सिर्फ भौंकती है लेकिन किसी को काटती नहीं है.  (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/5

पीपुल पॉर एनिमल्स की एक कार्यकर्ता शमीम को जब कुतिया के सड़क पर होने की सूचना मिली तो वो उसे उठाकर अपने घर ले गईं. शमीम ने बताया कि कुत्ते के गले में एक लॉकेट मिला जिसमें लिखा हुआ था कि पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध होने की वजह से मैं इसे छोड़ रहा हूं.

  • 5/5

बीते दिनों उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने अपनी कुतिया से पांच लोगों के गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. गंभीर हालत में कुतिया को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement