मध्य प्रदेश के खरगोन में लॉकडाउन लगने के 5 घंटे पहले जज ने खुद कार में बैठकर कोरोना जागरूकता संदेश अनाउंसमेंट करते हुए दिया. जज को जागरूकता के लिए सड़क पर आकर अपील करते देख कुछ लोग ताली बजाकर खुशी जाहिर करते दिखे. खरगोन में ये पहल चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने की. वे शहर की गलियों में जागरूकता का अलख जगाने निकले.
जिला मुख्यालय पर चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी कोर्ट के गेट से सड़क पर अनाउंसमेंट करते निकले तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. न्यायाधीश सोलंकी ने हाथ में माइक थाम रखा था और आधा मास्क लगाकर अनाउंसमेंट हो रहा था कि कोरोना महामारी के दौर में जागरुक करना जरूरी है, इसलिए आप सभी दुकानदारों को अब जज भी जागरुक करने के लिए बाहर आ रहे हैं.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर द्वारा यह महसूस किया गया कि अब आप लोगों को इस विषय पर सजग करने के लिए जजों को भी आपके समक्ष आना चाहिए इसलिए जिला जज मंडलेश्वर निर्देशानुसार मैं आपके समक्ष इस बीमारी की भयावहता से आगाह करने के लिए आपसे निवेदन करने के लिए आया हूं.
उन्होंने आग्रह किया कि आप सभी दुकानदार भाई मास्क का शत प्रतिशत उपयोग करें और आपका मास्क इस तरह से लगा होना चाहिए कि मुंह के साथ-साथ नाक भी पूरी तरह से ढकी रहे.
जज सोलंकी शहर के कई इलाकों से घूमते हुए न्यायालय पहुंचे.