Advertisement

ट्रेंडिंग

अंतरिक्ष की पहेलीः बृहस्पति ग्रह या डोसा, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

aajtak.in
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • 1/5

कभी-कभी कुछ तस्वीरें इस तरह से ली जाती हैं कि वो कई तरह की चीजों से मिलती-जुलती दिखती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर आई हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. (फोटोः @Learnsomething/Twitter)

  • 2/5

बृहस्पति ग्रह की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देख कर लगता है कि यह डोसा है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सबसे पहले ट्विटर पर लर्नसमथिंग नाम के पेज ने शेयर किया था. जो काफी वायरल हो रहा है. (फोटोः नासा)

  • 3/5

फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि जुपिटर यानी बृहस्पति नीचे से कुछ ऐसा दिखता है. (फोटोः नासा)

Advertisement
  • 4/5

ट्विटर पर ज्यादातर लोगों ने फोटो तो देख ली लेकिन शायद नीचे कैप्शन पढ़ना भूल गए. इसलिए उन्होंने इसे रीशेयर करते हुए इसे दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा बता डाला. (फोटोः नासा)

  • 5/5

यह ट्वीट 27 जून को शेयर किया गया था. अब तक इस ट्वीट पर 628 कमेंट्स किए गए हैं. यह ट्वीट 6 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट किया गया है. जबकि, 34.5 हजार से ज्यादा इसे लाइक्स मिले हैं. (फोटोः नासा)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement