Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना: MP में सियासी संकट के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की हुई स्क्रीनिंग

aajtak.in
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • 1/5

देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर आमजनों से लेकर नेताओं तक में खौफ बैठा हुआ है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच भी जयपुर से भोपाल लौटे कांग्रेस विधायकों के स्वास्थ्य और वायरस की जांच की गई.

  • 2/5

जयपुर से लौटे विधायकों की डॉक्टरों की टीम ने एंबुलेंस के साथ कोर्टयार्ड मैरियट होटल पहुंचकर जांच की. डॉक्टर होटल में कोरोना टेस्ट किट लेकर पहुंचे थे.

  • 3/5

सूत्रों के मुताबिक, जयपुर से लौटे विधायकों के कोरोना टेस्ट होने के बाद अब मानेसर और बेंगलुरु से आने वाले सभी विधायकों की भी जांच की जाएगी.

Advertisement
  • 4/5

दरअसल मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उठापट के बीच कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, 'राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई कि हमारे विधायक जो जयपुर से आए हैं, उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही हरियाणा और बेंगलुरु में रहने वाले विधायकों का भी चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए.' पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट होगा.

  • 5/5

वहीं सरकार गिरने की संभावनाओं के बीच राजभवन से सीएम को जारी किए गए पत्र के मुताबिक राज्यपाल ने सीएम को कहा कि मध्य प्रदेश की हाल की घटनाओं से उन्हें प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और ये सरकार अब अल्पमत में है. राज्यपाल ने कहा है कि ये स्थिति अत्यंत गंभीर है और सीएम कमलनाथ 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement