आमतौर पर जन्मदिन पर हर शख्स को कई उपहार लोगों से मिलते हैं लेकिन अमेरिका के कान्सास में एक व्यक्ति को ऐसा गिफ्ट मिला की वो झटके में लाखों रुपये का मालिक बन गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
दरअसल जिस दिन उस व्यक्ति का जन्मदिन था उसी दिन उसकी 10,000 डॉलर की लॉटरी लग गई और उसने करीब 7,41,450 रुपये जीत लिए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मैरीसविले के जो क्रोगमैन ने कैनसस लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले फ्लिप फ्लॉप कैश स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदने का फैसला किया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
क्रोगमैन ने याद करते हुए कहा, "पहले तो उसने मुझे केवल एक टिकट ही दिया था, लेकिन मैंने उससे दूसरा भी देने के लिए कहा. शख्स ने बताया कि मेरा लक चल गया और दूसरे टिकट की बदौलत 10,000 डॉलर जीत गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
लॉटरी जीतने वाले शख्स ने कहा, "मैंने टिकट को खरोंच दिया और मैंने एक दोस्त क्लर्क से पूछा कि क्या मैं इसे सही ढंग से देख पा रहा हूं, क्रोगमैन ने कहा कि उन्हें अपने भाग्य पर भरोसा नहीं हुआ जब उन्हें पता चला की उनकी लॉटरी लग गई है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उन्होंने कहा, "मैंने टिकट की एक तस्वीर ली और अपनी बहन को भेज दी, मैंने उससे कहा, 'मुझे जन्मदिन मुबारक हो!" मैं जीत गया. शख्स ने बताया कि यह खबर शहर में इतनी तेजी से फैली कि एक घंटे बाद घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी को उनकी जीत की खबर मिल गई थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
क्रोगमैन ने अपना 10,000 डॉलर का पुरस्कार लेने के लिए लॉटरी मुख्यालय की यात्रा की और वहीं जन्मदिन भी मनाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
विजेता ने कहा कि वो लॉटरी में जीते हुए पैसों का कुछ हिस्सा बचत योजनाओं में लगाएंगे और बाकी पैसों से वो पत्नी के साथ लास वेगास में अपनी बेटी से मिलने और छुट्टी मनाने पर खर्च करेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)