Advertisement

ट्रेंडिंग

क‍िंग कोबरा को देख लोग हैरान, 100 साल में बनता है इतना बड़ा आकार

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/5

15 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजन वाला विशाल किंग कोबरा...ज‍िसने भी सड़क क‍िनारे इस सांप को देखा तो वह दंग रह गया. जानकारों का कहना है ज‍िस सांप की उम्र 100 साल होती है, वही इतना बड़ा आकार हासिल कर पाता है. इस सांप के फन पर वह च‍िह्न भी बना था जो इसे क‍िंग कोबरा साब‍ित करता है.

  • 2/5

यूपी के हमीरपुर ज‍िले में उस वक्त दहशत फैल गई, जब नेशनल हाइवे के किनारे पेड़ में एक विशाल किंग कोबरा दिखाई पड़ा. किंग कोबरा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. कोबरा सांप काफी देर तक पेड़ पर लटका रहा. काफी देर बाद यह कोबरा पेड़ से उतर कर जंगल में चला गया.

  • 3/5

हमीरपुर ज‍िले के मौदहा कस्बे में नेशनल हाइवे 34 के किनारे एक पेड़ में लटकता हुआ यह विशाल किंग कोबरा देखे जाने से लोग दहशत में पड़ गए थे. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

Advertisement
  • 4/5

कई घंटों बाद यह कोबरा पेड़ से उतर कर जंगल में चला तो गया पर लोगों में डर फैला हुआ है. लोग इस विशाल कोबरा को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. फ‍िलहाल यह कोबरा सांप हाइवे किनारे जंगल में मौजूद है.

  • 5/5

लोगों का कहना है कि इतना बड़ा कोबरा सिर्फ टीवी में ही देखा था, आज पहली बार इतना विशाल कोबरा देखा है. वहीं, जानकारों का कहना है क‍ि क‍िंग कोबरा सांप का व‍िशाल आकार देखकर ऐसा लगता है क‍ि इसकी उम्र 100 साल होनी चाह‍िए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement