अमेरिका के कंसास में भारी बारिश के दौरान सड़क पर जा रही एक एसयूवी गाड़ी पर ही भयानक आसमानी बिजली गिर गई. उस गाड़ी में एक ही परिवार के पांच लोग यात्रा कर रहे थे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (तस्वीर - यूट्यूब ग्रैब/World NEWS)
घटना 25 जून को हुई थी और इसे कार्ल होबी नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया था, जो बिजली की चपेट में आने वाली गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी में थे. वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद कई सोशल मीडिया पेजों पर साझा किया गया जिसके बाद यह वायरल हो गया. (तस्वीर - यूट्यूब ग्रैब/World NEWS)
न्यूजवीक के अनुसार, वाहन में तीन साल के बच्चे, डेढ़ साल के बच्चे और आठ महीने के बच्चे सहित पांच यात्री सवार थे. 13 सेकंड के वायरल क्लिप में, भारी बारिश में गाड़ी सड़क पर जा रही है और उसी दौरान बिजली काली एसयूवी से आकर टकराती है. (तस्वीर - यूट्यूब ग्रैब/World NEWS)
हालांकि इस घटना में एसयूवी में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे लेकिन इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले होबी ने समाचार वेबसाइट को बताया, "वे सदमे में थे और उन्होंने सबसे पहले यह सुनिश्चित किया कि बच्चे ठीक हैं या नहीं. उन्हें यह देखकर राहत मिली कि कि गाड़ी में सवार सभी लोग ठीक थे." (तस्वीर - यूट्यूब ग्रैब/World NEWS)
हालांकि भीषण आसमानी बिजली गिरने के बाद कार की हालत खराब हो गई और गियर बॉक्स फंस गया. वीडियो बनाने वाले शख्स होबी ने बताया कि हमने इसे सड़क से धक्का देकर किनारे लगाया. (तस्वीर - यूट्यूब ग्रैब/World NEWS)