चीन में डॉक्टरों के उस वक्त होश फाख्ता हो गए जब उन्होंने एक मरीज का एक्सरे देखा. दरअसल चलने में दिक्कत होने की वजह से एक मरीज ने डॉक्टर को दिखाया और बताया कि उसे कमर के नीचे बहुत दर्द होता है.
डॉक्टर ने मरीज को एक्सरे कराने का निर्देश दिया और जब उन्होंने एक्सरे देखा तो वो चौंक गए. दरअसल उस व्यक्ति के गुप्तांग में 7 इंच लंबा एक बोतल घुसा हुआ था जिसकी वजह से उसे तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था.
60 साल के उस मरीज का ऑपरेशन कर डॉक्टर ने उस बोतल को उनके गुप्तांग से बाहर निकाला जिसके बाद उसे दर्द से राहत मिली.
वहीं गुप्तांग में बोतल होने की बात का खुलासा करते हुए मरीज ने कहा कि उसे एक दिन कमर के नीचे वाले हिस्से में खुजली हो रही थी जिसको बोतल के जरिए वो मिटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वह बोतल उनके गुप्तांग में चली गई.
अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जो बोतल मरीज के गुप्तांग से निकाला गया चीन में पारंपरिक तौर पर मच्छर से बचाने वाली क्रीम और खुजली वाले साबुन के लिक्विड को उसमें रखा जाता है.