एक महादलित लड़की को गांव के एक लड़के से प्यार करना इतना महंगा पड़ा कि सुनने से ही रोंगटे खड़े हो जाएं. प्यार में फंसकर यौन शोषण, फिर गर्भवती, उसके बाद शादी और फिर बच्चा....लेकिन उसके बाद लड़की पर तब वज्रपात होता है जब लड़का उसे पत्नी मानने से ही इनकार कर देता है. ये सनसनीखेज मामला बिहार के खगड़िया जिले का है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महादलित लड़की को आज से चार साल पहले उसके गांव के ही संजीव साह नाम के युवक से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों एक-दूसरे से शादी रचाने को तैयार हो गए.
इसी बीच पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई. यह बात लड़के के परिवार वालों को नागवार गुजरी तो दोनों की शादी कराने से इनकार कर दिया. लिहाजा, गांव में इस मसले को लेकर प्रखंड प्रमुख के मौजूदगी में एक पंचायत बैठाई गई जिसमें दोनों परिवार की सहमति के बाद दोनों की शादी कराई गई.
शादी के कुछ महीने बाद पीड़ित लड़की ने एक लड़के को जन्म दिया. बच्चे के जन्म लेने के कुछ ही महीने बाद पति और उसके परिवार वाले पीड़ित लड़की के साथ मारपीट करने लगे और घर से बेघर कर दिया. अब तो पत्नी मानने से भी इनकार कर दिया.
पीड़ित लड़की की मानें तो उसके पति ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करके उसे घर से निकाल दिया. कहा कि तुम हरिजन हो, तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे. पीड़ित लड़की की मानें तो उसके पति ने उसके दुधमुंहे बच्चे को भी मार दिया हालांकि आरोपी युवक फरार है.
इन सब के बीच एसपी ने कहा है कि खगड़िया के अलौली थाना में संजीव साह के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला को इंसाफ मिलेगा.