मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर के छह साल के मासूम बेटे की अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी थी. अपहरणकर्ताओं ने मासूम के परिजनों से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर पांच अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सिविल लाइन थाना की चौबे कॉलोनी में दोपहर के समय घर के बाहर खेल रहे बच्चे को किडनैप कर लिया गया था. किडनैपिंग के बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से एक करोड़ की फिरौती मांगी और रकम न देने पर बच्चे की हत्या की धमकी दी थी.
परिवार ने बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की 4 टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं. यहीं नहीं पुलिस ने अपहरण की सूचना पर प्रॉपर्टी डीलर भास्कर तिवारी के नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बीच रात में प्रॉपर्टी डीलर फिरौती की राशि के तहत सोने चांदी के जेवरात और कैश अपहरणकर्ताओं को देकर वापस आ गए. पुलिस अपनी सूझबूझ से सुबह 4 बजे मासूम तक पहुंची और मासूम को निबाड़ी गांव की पहाड़ी से सकुशल बरामद कर लिया.
सागर के आई जी अनिल शर्मा का कहना है कि पुलिस ने चार आरोपियों में से दो को खोप निबाड़ी गांव के जंगल से गिरफ्तार किया. जहां अपहरणकर्ता बच्चे को जंगल में छोड़ वहां से फरार हो गए. तो वहीं, दो अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पांच अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही फिरौती की रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
आई जी अनिल शर्मा ने बताया छतरपुर शहर की चौबे कॉलोनी में 6 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी दो बाइक वाले उसे अपने साथ बैठाकर फरार हो गए थे. बच्चे के पिता के पास उसी रात करीब 2 बजे अज्ञात फोन आया और बच्चे को छुड़वाने के एवज में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी थी, साथ ही कई जानकारियां जमा कर और अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई.