Advertisement

ट्रेंडिंग

झोपड़ी में रहने वाली महिला को लगा 'शॉक', आया 62 हजार का बिल

aajtak.in
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/5

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में झोपड़ी में रहने वाली गरीब महिला का 62 हजार का बिजली का बिल आने के बाद  होश उड़ गए. बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने वाली गरीब महिला मदद की गुहार लगा रही है. यही नहीं, उसका कहना था कि उसकी झोपड़ी में केवल एक बल्ब और एक पंखा ही लगा है फिर भी उसका 62 हजार का बिल आया है.

  • 2/5

जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम प्रेमिला गिरी है. वह शहर के इंदिरा नगर इलाके में एक मिट्टी की झोपड़ी बनाकर रह रही है. प्रेमिला गिरी का कहना है कि उसका बिजली का 62 हजार का बिल आया है जिससे वह बहुत परेशान है. झोपड़ी में एक बल्ब, एक पंखा और टीवी है. उसमें से टीवी खराब है फिर भी उसका 62 हजार का बिजली का बिल आया है.

  • 3/5

तो वहीं, इलाके के लोग भी बिजली का 62 हजार के बिल की बात सुनकर हैरान हैं. उनका कहना है कि एक गरीब महिला जो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ बड़ी ही मुश्किल से कर पाती है वो इतना बिल कैसे भरेगी और क्यों भरेगी ? जब कि उसने इतनी बिजली जलाई ही नहीं.

Advertisement
  • 4/5

पीड़ित महिला का आरोप है कि जब महिला बिजली विभाग से इस मामले की शिकायत करने गई तो बिजली अधिकारी ने उसे ये कहकर वापस कर दिया कि पहले बिल भरो फिर आपकी शिकायत लिखी जाएगी. पीड़ित महिला का कहना है, 'बिजली के ऑफिस में जाओ तो भगा देते हैं.  हम गरीब लोग हैं, दो तीन सौ बिल आया तो भर देते, हमारी कमाई ही नहीं है. मेरे घर में कुछ नहीं है. चूल्हे पर खाना बनाते हैं. उन्होंने 62 हजार का बिल भेज दिया है वो हम कहां से भरेंगे.'

  • 5/5

मदद की गुहार लगाते हुए ये महिला स्थानीय नेता के पास पहुंची और मदद मांगी. स्थानीय नेता के दखल के बाद बिजली विभाग भी हरकत में आया. बिजली विभाग ने मीटर खराब होने से ज्यादा बिल आने की बात कबूली. साथ ही महिला को आया बिल दोबारा सही करके भेजने की बात कही जिसके बाद महिला की जान में जान आई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement