Advertisement

ट्रेंडिंग

महाराष्ट्र: 9 किलो का एक, 'मॉन्स्टर मूली' को देख लोग हुए हैरान

aajtak.in
  • बुलढाणा,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/5

आमतौर पर आप लोगों ने मूली देखी होगी, खाई भी होगी, लेकिन आपने कभी 9 किलो की मूली देखी है? जी हां, महाराष्ट्र के किसान ने 9 किलो की मूली उगाई है. अब आलम ये है कि लोग उसे मॉन्स्टर मूली के नाम से बुला रहे हैं. (इनपुट-जाका खान)

  • 2/5

दरअसल, ये कहानी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के लोणार तहसील के गोत्रा गांव की है. जहां गवान रामनाथ मुंडे नाम का किसान अपने खेत में सब्जियां उगाने का काम करते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने मूली की फसल बोई थी. 

  • 3/5

मुंडे ने बताया कि वह फसल को अच्छी तरह से खाद और पानी देते रहे. मूली की फसल तैयार हो गई जिसे उन्होंने निकालनी शुरू कर दी. फसल निकालते समय जब वह एक मूली को निकाल रहे थे तो उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.

Advertisement
  • 4/5

किसान का कहना है कि वह मूली जैसे ही बाहर आई उसे देखकर किसान और वहां मौजूद मजदूर उसके आकार को देखकर भौंचक्के रहे गए. जो मूली बाहर निकली उसका आकार देखकर सब हैरत में रह गए. सभी के मुंह से एक ही बात निकली अरे बाप रे! इतनी बड़ी मूली.

  • 5/5

किसान ने बताया कि इस मूली का वजन 9 किलो के करीब है. जैसे ही मॉन्स्टर मूली के उगने की बात आसपास के गांव में पहुंची तो कई लोगों में इसे देखने के लिए तांता लग गया. कई लोगों के लिए यह मूली आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement