Advertisement

ट्रेंडिंग

दुकान में निकला सांप तो खिलवाड़ करने लगा युवक, गंवानी पड़ी जान

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/5

बहादुरी दिखाने के जोश में आए एक युवक को सांप से खिलवाड़ करना भारी पड़ गया. दुकान में निकले सांप को हाथ में पकड़कर शेखी मारने के चक्कर में जहरीले सांप के डसने से उसकी मौत हो गई. यह वाकया उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है.

  • 2/5

सांप के साथ खिलवाड़ के समय युवक को डसने का वीडिया वहां मौजूद किसी आदमी ने अपने मोबाइल से बना लिया जिसके वायरल होने से यह घटना अब सुर्खियों में आ गई है. मामला तालगांव इलाके के कसरैला तिराहे का है. मृतक सीतापुर के आदर्श नगर का रहने वाला था.

  • 3/5

आदर्श नगर निवासी सौरभ अपने काम से कसरैला गया था. वहीं, एक दुकान में सांप निकल आया. सांप निकलने के बाद सौरभ ने सांप को हाथ से ही पकड़ लिया.

Advertisement
  • 4/5

हाथ का दबाव पड़ते ही सांप पहले तो सौरभ के हाथों से लिपट गया. बाद में खुद को खतरे में देख सांप ने सौरभ को डस लिया. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने सौरभ से सांप को छोड़ने के लिए कहा और सांप को हाथ से हटाने की कोशिश भी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

  • 5/5

सौरभ को आनन-फानन में जिला हॉस्पिटल लाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement