पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दुल्हन की ड्रेस में एक इस्लामिक धर्मगुरु लोगों को धर्म की शिक्षा देते हैं. नारंगी रंग के दुल्हन की ड्रेस में बड़ी-बड़ी दाढ़ी के साथ अब इस धर्मगुरु की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग धर्मगुरु का मजाक उड़ा रहे हैं. (तस्वीर - ट्विटर)
गल्फ न्यूज एशिया के मुताबिक सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में यह धर्मगुरु दुल्हन की ड्रेस में भारी भरकम गहने पहनकर लोगों को इस्लाम की शिक्षा देता है. इतना ही नहीं इसके कार्यक्रम का थीम भी किसी शादी की तरह होता है और वहां उसी तरह की सजावट भी की जाती है. (तस्वीर - ट्विटर)
रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन के कपड़ों में यह शख्स रावलपिंडी के रेशम गली में भी कई बार दिख चुका है लेकिन इसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है. इस व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जहां लोग पैसे देकर दुआ लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इस धर्मगुरु के आगे नाचते हुए भी दिख रहे हैं. (तस्वीर - ट्विटर)
लोग इस तरह के धर्मगुरु को देखकर जहां हैरान हैं वहीं कुछ लोग इस खबर को मनोरंजक भी बता रहे हैं. इस तरह का वीडियो देखकर कई लोग धर्मगुरु से नाराज भी नजर आ रहे हैं. (तस्वीर - ट्विटर)
इस वीडियो के पूरी दुनिया में वायरल होने के बाद इस्लाम मानने वाले कई लोगों ने धार्मिक गुरु पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रखा है और वो पाकिस्तान के पत्रकारों और अधिकारियों को टैग कर इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. (तस्वीर - ट्विटर)