Advertisement

ट्रेंडिंग

कार चला रहा था युवक और ब्रेक के पास बैठे सांप ने डस लिया....फिर

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया से एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है जहां एक युवक पर कार चलाते समय एक जहरीले सांप ने हमला कर दिया. यही नहीं, जब उसने सांप को दूर हटाने की कोशिश की तो उस सांप ने उसे और जोर से जकड़ लिया. इसके आगे जो हुआ उसने लोगों को काफी हैरान कर दिया.

  • 2/6

जानकारी के मुताबिक, युवक ने खतरनाक सांप से जमकर मुकबला किया लेकिन तब तक उस सांप उसे डस चुका था. क्वींसलैंड पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि युवक पर दुनिया के सबसे जहरीले सांप ने हमला किया था. भूरे रंग का यह सांप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है.  यही नहीं, अब तक इस सांप के काटने से कई लोग अपनी जांन गवां बैठे हैं.

  • 3/6

इस घटना का पता तब चला जब एक स्थानीय रोड पुलिस अधिकारी ने देखा कि कोई व्यक्ति 123 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा है तो उन्होंने उसका पीछा किया.  हालांकि, जब वह वाहन के पास पहुंचे, तो उन्हें पूरी स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ और उसे तुरंत चिकित्सा सहायता दिलवाई.

Advertisement
  • 4/6

दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब युवक क्वींसलैंड में डॉसन हाईवे पर गाड़ी चला रहा था कि तभी जहरीले सांप ने उसपर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम जिमी है जिसकी उम्र 27 साल है. उसने अधिकारियों को बताया कि सांप के काटने की वजह से वह 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था.

  • 5/6

जिमी का कहना था, 'मैं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. जितनी बार मैं ब्रेक लगाने की कोशिश करता, वह सांप मेरे पैरों में और ज्यादा जकड़ जाता. जितना मैंने अपने पैरों को हिलाया वह सांप बस मेरे पैरों के चारों ओर लपेटना शुरू हो गया. उसका सिर ड्राइवर की सीट पर नजर आ रहा था.'

  • 6/6

उसने बयान में आगे कहा कि उसने सीट बेल्ट और एक चाकू का इस्तेमाल किया और सांप से भिड़ गया. लेकिन जब उसे पता चला कि सांप ने उसे पहले ही काट लिया है, तो उसके पास सांप को मारने और उसे अस्पताल ले जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement