Advertisement

ट्रेंडिंग

युवक के ऊपर से गुजर गया ट्रक, फिर चमत्कार देख लोगों के उड़े होश

गौरव पांडेय
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/5

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, यह कहावत चरितार्थ होती दिखी असम के गुवाहाटी में जब एक शख्स ट्रक के नीचे आ गया और ट्रक पार हो गया तब भी जिंदा बच गया.

  • 2/5

दरअसल, घटना गुवाहाटी के बेलतोला इलाके की है, यहां एक शख्स एक दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बच गया. शख्स की पहचान बिकी बसफर के रूप में हुई है. वह सड़क पार कर रहा था तभी एक ट्रक उसके पीछे अचानक आ गया.

  • 3/5

सड़क पार करते हुए ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया और वह ट्रक के नीचे आ गया. देखते ही देखते पूरा ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया. यह वाकया देख लोग उसकी तरफ दौड़े.

Advertisement
  • 4/5

लोग ट्रक के पीछे पहुंचे और ट्रक उस शख्स को पार कर चुका था और वह सड़क पर गिरा हुआ था.

  • 5/5

ट्रक के पीछे से जब उसे निकाला गया तो वह जिंदा निकला. हालांकि इस दौरान उसको कुछ चोटें जरूर आईं हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement