दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे. ट्रंप 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप अगले दिन ताजमहल का भी दीदार करेंगे. (Photos: PTI)
दरअसल, ताजमहल के दीदार के लिए ट्रंप के आगरा दौरे के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है. ट्रंप के लिए अभेद सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. दौरे की जानकारी खुद वहां के प्रशासन ने दी है. स्थानीय प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक सक्रिय हो चुके हैं.
प्रस्तावित दौरे को देखते हुए आगरा के लोकवाणी में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों पर चर्चा की ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.
इसके बाद आगरा जिला प्रशासन ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है. SSP आगरा का कहना है कि मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से वार्ता की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरा प्रोग्राम नहीं मिला है लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे पर चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे.
ट्रंप के इस दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा आगमन के रूट का निरीक्षण किया जा रहा है. राष्ट्रपति का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा, कहीं किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
प्रशासन के प्लान में ताजनगरी को सजाने की भी प्राथमिकता होगी. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से ताजमहल तक सड़क के दोनों ओर दीवारों पर सुंदर चित्र बनाए जाएंगे. जगह-जगह रंगोली बनेगी और स्वागत द्वार लगाए जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन ने सभी महकमों को निर्देश भी दे दिए हैं.
बताया जा रहा है कि ताज का दीदार करने के साथ ही मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप कलाकृति में लाइट एंड साउंड शो भी देखने जा सकते हैं, इस संभावना को देखते हुए कलाकृति में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यह शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत पर आधारित शो 'ताज-द मोहब्बत' होगा.
उनकी यात्रा के दौरान आगरा एयरफोर्स स्टेशन से ताजमहल और होटल के आसपास अभेद सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. बिना अनुमति के किसी को भी प्रवेश नहीं मिल सकेगा. जिस मार्ग से ट्रंप का काफिला गुजरेगा, उस इलाके की सघन जांच की जाएगी.
ट्रंप के दौरे के समय ताज नगरी का नजारा देखने लायक होगा. वे कई स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे, जब तक वे ताज नगरी रहेंगे, वहां नो फ्लाइंग जोन रहेगा, हेलिकॉप्टर से पेट्रोलिंग भी की जाएगी.
राष्ट्रपति के काफिले में दर्जनों वाहन होंगे, इनमें दर्जन भर से अधिक वाहन अमेरिकी हो सकते हैं. काफिले में स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के अलावा अमेरिकी सुरक्षाकर्मी भी तैनात होंगे. सुरक्षा घेरा पूरी तरह अमेरिकी टीम ही संभालेगी. सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी जल्द ही आगरा जाएगी.
भारत के दौरे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप दोनों काफी उत्साहित हैं. पीएम मोदी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मेलानिया ट्रंप ने लिखा, ‘शुक्रिया नरेंद्र मोदी, इस खास न्योते के लिए. इस महीने के आखिर में वह दिल्ली और अहमदाबाद आने के लिए उत्सुक हैं. मैं और राष्ट्रपति इस दौरे के लिए उत्साहित हैं और भारत-अमेरिका की दोस्ती का जश्न मनाने को तैयार हैं.'
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप भी दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने लिखा कि मार्क जुकरबर्ग ने शायद बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक में पहले नंबर पर हैं और दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं.
पहले दिन होगा अहमदाबाद दौरा:
भारत दौरे के पहले दिन डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप गुजरात जाएंगे. ट्रंप 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी लगभग पूरी हो गई है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के लिए सरकार अहमदाबाद में उसी तरह 'केम छो, ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिस प्रकार टेक्सास में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो करेंगे और
साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बाद
में ट्रंप अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे.
इस स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की क्षमता है.
गुजरात
सरकार भी ट्रंप की मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बताया
जा रहा है कि तीन घंटे की इस यात्रा के लिए गुजरात सरकार 100 करोड़ रुपये
खर्च करेगी. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने भी कहा है कि ट्रंप की मेजबानी
में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.