इस समय पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है और इस महामारी ने भारत में भी कोहराम मचा रखा है. ज्यादातर अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और नए मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक विधायक ने जो किया वो जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे. (इनपुट - राहुल कुमार जैन )
दरअसल कोरोना की इस दूसरी लहर में अशोक नगर के विधायक जजपाल जज्जी व्यवस्था देखने और कोरोना रोगियों से मिलने एक कोविड केयर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए गाना गाकर उनका मनोरंजन किया. अब विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में विधायक जजपाल जज्जी कोरोना मरीजों के साथ गाना गा कर उनका मनोरंजन करते हुए और उनसे बात कर उन्हें हौसला देते नजर आए. विधायक के इस काम की अब लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश बुरी तरह कोरोना की चपेट में है और अशोक नगर में कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 से भी ऊपर चली गई है और बीते 5 दिनों में 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.
वहां हालात इतने खराब हैं कि कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ मनीष चौरसिया खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं तो वहीं जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कमी हो गई. भारतीय सेना ने भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40 और ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था की है.