Advertisement

ट्रेंडिंग

बेटे के लिए शेर से भिड़ गई मां, इस तरह बचाई मासूम की जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • 1/6

मां आखिर मां ही होती है. उसकी ममता के आगे दुनिया का हर प्यार बौना साबित होता है. अपने बच्चों की खातिर मां अपनी जान भी कुर्बान करने से पीछे नहीं हटती. ऐसा ही मामला सामने आया अमेरिका में, जहां अपने पांच साल के बेटे की जान बचाने के लिए बहादुर मां शेर से भिड़ गई. (फोटो/AP) 

  • 2/6

हैरानी की बात ये है कि महिला के हाथों में कोई हथियार नहीं था. उसने शेर के मुंह पर मुक्के मारना शुरू कर दिये, जिसके बाद शेर के कदम पीछे हट गए और वह जंगल की ओर भाग निकला. (फोटो/Getty images)

  • 3/6

बेवसाइट nypost के मुताबिक, ये घटना पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया के पहाड़ी क्षेत्र की है. कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ़ के प्रवक्ता कैप्टन पैट्रिक फ़ॉय ने कहा कि पहाड़ी शेर ने हमले के दौरान पांच साल के बच्चे को लगभग 45 गज लॉन में घसीटा. (फोटो/Getty images)

Advertisement
  • 4/6

फॉय ने कहा कि "इस कहानी का सच्ची नायिका बच्चे की मां है, क्योंकि बेटे की जान बचाने के लिए वह शेर से भिड़ गई और तब तक शेर का मुकाबला किया, जब तक शेर की हिम्मत जवाब नहीं दे गई."  (फोटो/Getty images)

  • 5/6

उन्होंने बताया कि जैसे ही शेर ने पांच साल के लड़के पर झपट्टा मारा, तो उसकी मां दौड़ते हुए घर से बाहर आ गई. उसके हाथों में कोई हथियार नहीं था. वह शेर से भिड़ गई और उसके मुंह पर घूंसे मारना शुरू कर दिए. वह तब तक शेर को मुक्के मारती रही, जब तक शेर ने उसे छोड़ नहीं दिया. (फोटो/Getty images)

  • 6/6

हालांकि, इस हमले में पांच साल का लड़का घायल हो गया था, जिसे माता-पिता उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर आए. फॉय ने कहा कि बच्चे के सिर और ऊपरी धड़ में गंभीर चोटें आईं. लॉस एंजिल्स के एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर है. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement