भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपने धोनी को हेलिकॉप्टर शॉट लगाते तो कई बार देखा होगा. लेकिन रोहतक की रहने वाली सात साल की परी शर्मा भी धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट्स लगाती हैं. परी की बल्लेबाजी का अंदाज सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है. जिसने भी उनके शॉट को देखा वो कायल हो गया.
परी शर्मा ने महज साढ़े तीन साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वो सात साल की उम्र में ही सभी तरह के क्रिकेटिंग शॉट्स खेल लेती हैं. परी एमएस धोनी और विराट कोहली को अपना आर्दश मानती हैं और वो आगे चलकर एक क्रिकेटर बनना चाहती हैं.
(Photo Aajtak)
परी ने अपने पापा से क्रिकेट खेलना सीखा है और वो हर रोज 8 से 10 घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास करती हैं. परी के पिता प्रदीप शर्मा ने भी हरियाणा की तरफ से यूनिवर्सिटी तक क्रिकेट खेला है. प्रदीप का कहना है कि मैं आगे नहीं जा पाया लेकिन वो अपनी बच्ची को जरूर एक क्रिकेटर बनाना चाहते हैं.
(Photo Aajtak)
परी ने एमएस धोनी फिल्म देखकर अपने पिता से कहा कि वो भी हेलिकॉप्टर शॉट खेलना चाहती हैं. पहले प्रदीप शर्मा ने तीन महीने में खुद इस शॉट को खेलना सीखा फिर अपनी बेटी को सिखाया. अब परी ने इस शॉट खेलने में महारात हासिल कर ली है. बता दें कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल किया था और उन्होंने बखूबी अंदाज में हेलिकॉप्टर शॉट लगाए थे. सुशांत ने बीते जून महीने में सुसाइड कर लिया था.
(Photo Aajtak)
इस वीडियो को कई क्रिकेटर देख चुके हैं और लगातार अपने व्यूज दे रहे हैं. परी की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा कहते हैं कि शॉट का नाम, तो हेलिकॉप्टर है, लेकिन लड़की रॉकेट है. क्या बैक लिफ्ट है और शॉट में क्या ताकत? मांजरेकर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैंने देखा कि कैसे हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की जाती है. धोनी ने विकेट के बिल्कुल करीब गेंद पकड़ने के हुनर के साथ ही बल्लेबाजी की अलग तरह की तकनीक को पॉपुलर किया है, जो उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अच्छा विकल्प है.
(Photo Aajtak)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शिखा पांडे और पूनम यादव भी परी बल्लेबाजी की कायल हैं.
(Photo Aajtak)