15 अगस्त 2020 की शाम दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. जब अचानक महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी और रैना का एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला रहा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रिटायरमेंट के बाद रैना, धोनी को गले लगा रहे हैं.
(Screengrabs from video tweeted by@ChennaiIPL) यह वीडियो दोनों की रिटायरमेंट के ऐलान के बाद का है. इस वीडियो में सीएसके की टीम के सभी खिलाड़ी धोनी और रैना को गले लगा रहे हैं. इस शानदार वीडियो को देखकर फैंस भावुक हो रहे हैं. लोगों के लिए यह विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि अब माही नीली जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे.
(Screengrabs from video tweeted by@ChennaiIPL)
धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम 7 बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.’ इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे.
(Screengrabs from video tweeted by@ChennaiIPL)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे, और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कप्तान के तौर पर भी धोनी काफी सफल रहे. धोनी के नाम इंटरनेशनल करियर में 16 शतक दर्ज है. धोनी ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर साल 2004 में शुरू किया था.
(Photo Courtesy by BCCI)
टी-20 और वनडे के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले सुरेश रैना ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं. देश को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है. रैना ने अपने करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, रैना ने इंटरनेशनल करियर में 7 शतक लगाए.
(Screengrabs from video tweeted by@ChennaiIPL)