Advertisement

ट्रेंडिंग

एक जगह जमा होते हैं 70 हजार नर-मादा सांप, इकट्ठा करते हैं प्रजनन

aajtak.in
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/5

हर साल करीब 70 हजार सांप कनाडा के मैनिटोबा के एक इलाके में इकट्ठा होते हैं. ये सांप इसलिए जमा होते हैं ताकि वे समूह में प्रजनन कर सकें. इसे दुनिया में सांपों का सबसे बड़ा मेला भी माना जाता है. (फोटो-Oregon University)

  • 2/5

नर और मादा सांप यहां प्रजनन के लिए एक साथ रहते हैं. खासकर गार्टर सांपों की बड़ी संख्या यहां जमा होती है.

  • 3/5

घटना को देखने के लिए कनाडा के नारसीस स्नेक डेंस में काफी संख्या में आमलोग भी पहुंचते हैं. गर्मियां आने पर यहां से सबसे पहले सांपों के बच्चे बाहर निकलते हैं.

Advertisement
  • 4/5

सांपों के बीच संबंध वसंत के दौरान बनते हैं. नारसीस स्नेक डेंस की देख-रेख कनाडा की वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट करती है.

  • 5/5

स्नेक डेंस नारसीस नाम की जगह से करीब 6 किमी दूर है. खबरों के मुताबिक, हर साल कई हजार सांपों की मौत भी यहां हो जाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement