करीब 20 किलो के अजगर को हाथ से पकड़कर बैग में भरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, ट्विटर पर हरिंदर सिक्का ने एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो में एक महिला जिंदा अजगर को एक बैग में भरते दिखाई दे रही है.
सिक्का ने लिखा, '20 किलो के अजगर को नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी द्वारा जिंदा पकड़ा गया.' उन्होंने आगे लिखा कि कितने आदमी ऐसा कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि अजगर को इरेनाकुलम में एक घर के पीछे एक पेड़ के नीचे घास के मैदान में देखा गया. इसके बाद नेवी अफसर की पत्नी विद्या ने अजगर की गर्दन को पकड़ लिया.
इसके बाद विद्या ने एक लड़की और एक नौसेना अधिकारी सहित तीन लोगों के साथ अजगर को पकड़ लिया और एक बैग के अंदर डाल दिया.
देखें वीडियो...