Advertisement

ट्रेंडिंग

पत्थर मार तोड़ दी मुर्गी की टांग, पड़ोसी पर दर्ज कराया केस, अब कोर्ट में फैसला

उमेश रेवलिया
  • खरगौन,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • 1/8

किसी लाचार शख्स की शिकायत भले ही थाने में दर्ज ना हो लेकिन मध्य प्रदेश के खरगौन में एक मुर्गी को पत्थर मारने के आरोप में पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया. मामला महेश्वर थाना क्षेत्र के काकरिया गांव का है.

  • 2/8

दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर काकरिया में सुनील औसारी नाम के शख्स की मुर्गी दाना चुगते हुए बगल के ही मुकेश के खेत में पहुंच गई. मुर्गी को खेत से भगाने के लिए मुकेश ने उस पर एक पत्थर फेंक दिया जिससे मुर्गी का पैर टूट गया. मुर्गी  6 महीने की है.

  • 3/8

जानकारी के मुताबिक सुनील ने जब इस पर मुकेश से सवाल पूछा कि उसने मुर्गी को पत्थर क्यों मारा तो वो उसे गालियां देने लगा और कहने लगा तुम्हारी मुर्गी मेरे खेत में नहीं आनी चाहिए. इससे खफा होकर सुनील औसारी घायल मुर्गी को लेकर थाने पहुंच गए और मुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. 

Advertisement
  • 4/8

महेश्वर थाने में सुनील की शिकायत पर मुकेश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद मुर्गी की जांच भी कराई गई. पशु चिकित्सालय विभाग के डॉक्टर लोकेंद्र सिंह ने मुर्गी का मेडिकल परीक्षण किया.

  • 5/8

डॉक्टर ने बताया कि पत्थर लगने की वजह से मुर्गी के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण निकुंभ ने कहा कि वो मुर्गी के मेडिकल रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करेंगे.
 

  • 6/8

इस मामले को लेकर खरगौन के एडिशनल एसपी डॉक्टर नीरज चौरसिया ने कहा, महेश्वर थाना अंतर्गत काकरिया में सुनील की मुर्गियां पास में ही मुकेश के खेत में चली गई.  

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने कहा, इस पर मुकेश ने मुर्गियों को पत्थर मारा जिससे एक मुर्गी के पैर में फ्रैक्चर हो गया. इसे लेकर महेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

  • 8/8

एडिशनल एसपी ने बताया कि मुर्गी की एमएलसी (मेडिकल जांच) कराई गई है और संबंधित आरोपी को नोटिस जारी कर दिया गया है.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement