कोरोना महामारी (COVID-19) से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इससे अबतक दुनिया में 2 लाख 27 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जिस चीन से कोरोना वायरस का कहर शुरू हु़आ, वहां जितनी मौतें हुईं, उससे ज्यादा मौतें चीन से करीब 100 गुना कम आबादी वाले छोटे से देश में हो चुकी हैं. (Photo: Reuters)
यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक 4,711 मौतें हो गई हैं जबकि जिस चीन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ, वहां 4,633 मौतें हुई हैं. (Photo: Reuters)
नीदरलैंड्स का क्षेत्रफल 41,865 वर्ग किलोमीटर है जबकि चीन का क्षेत्रफल 95,96,961 वर्ग किलोमीटर है. नीदरलैंड्स, चीन से क्षेत्रफल के मामले में 229 गुना छोटा है. नीदरलैंड्स की राजधानी ऐम्स्टर्डैम है. नीदरलैंड्स के ही एक शहर हेग में इंटरनेशनल कोर्ट है जहां दुनिया के विवादास्पद मामलों का निपटारा होता है. (Photo: Reuters)
वहीं, आबादी के मामले में भी चीन के मुकाबले नीदरलैंड्स की आबादी बहुत कम है. नीदरलैंड्स में 2019 की जनगणना के अनुसार, करीब 1 करोड़ 74 लाख की आबादी है तो वहीं चीन की आबादी 2018 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार एक अरब, ब्यालीस करोड़ से ज्यादा है. नीदरलैंड्स की आबादी चीन से करीब 100 गुना कम है. (Photo: Reuters)
17वीं से 20वीं सदी तक दुनिया के कई देशों पर नीदरलैंड का राज था. तब उसे हॉलैंड के नाम से जाना जाता था जिनके निवासी डच कहलाते हैं. इंग्लैंड की ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही हॉलैंड की कंपनी भी शक्तिशाली थी जिसका कभी दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों पर एकछत्र राज्य था. (Photo: Reuters)
यूरोपीय देश बेल्जियम में भी कोरोना वायरस से अब तक 7,501 मौतें हो गई हैं.
यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 47,859 तक पहुंच गई है. यह देश
आकार में चीन से 312 गुना छोटा देश है. और यह कभी हॉलैंड देश का ही भाग रहा
है. (Photo: Reuters)
बता दें नीदरलैंड्स
में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा चीन से ज्यादा होने के बाद अब 10 ऐसे
देश हो गए हैं, जहां चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं. (Photo: Reuters)
इनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में 61,669 मौत हुई हैं. उसके बाद इटली (27,682), यूके (26,097), स्पेन (24,275), फ्रांस (24,087), बेल्जियम (7,501), जर्मनी (6,467), ईरान (5,957), ब्राजील (5,513) और नीदरलैंड्स (4,711) हैं. चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 4,633 मौतें हुई हैं. (Photo: Reuters)
दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस से 2 लाख 28 हजार 239 मौतें हो चुकी हैं और कोरोना संक्रमण की संख्या 32 लाख 20 हजार 830 के खतरनाक स्तर तक जा पहुंची है. इस दौरान 10 लाख 983 मरीज ठीक भी हुए हैं. (Photo: Reuters)
(कोरोना से संबंधित सभी आंकड़ें https://www.worldometers.info/coronavirus/? की वेबसाइट से भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर लिए गए हैं)