आज जीवन में इंसान कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. महामारी और स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल से मृत्युदर में इजाफा हो रहा है, ऐसे में नए शोध में जो दावा किया गया है, वो हैरान करने वाला है. बायेसियन सिद्धांत पर आधारित इंसान की औसतन आयु को लेकर हुए शोध से पता चलता है कि भविष्य में इंसान की उम्र बढ़ेगी. दावा किया गया है कि इंसान करीब 125 से 130 साल तक जी सकेगा. (फोटो/Getty images)
जर्मनी में मैक्स प्लैंक संस्थान द्वारा बनाए गए दीर्घायु पर अंतर्राष्ट्रीय डेटाबेस का उपयोग करके ये गणना की गई है. इस शोध में कनाडा, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ यूके सहित दस यूरोपीय देशों के सुपरसेंटेनेरियन को ट्रैक किया गया है. शोधकर्ताओं ने 2020 से 2100 तक सभी 13 देशों में मृत्यु की अधिकतम उम्र के अनुमानों पर काम किया है. (फोटो/Getty images)
ये रिसर्च बताता है कि आज भी ऐसे लोग हैं जो 130 साल तक जीवित रहेंगे. हाल में बेहद बुजुर्ग व्यक्तियों के एक विशेष समूह पर अध्ययन किया है, जिसमें सुपरसेंटेनेरियन (100 साल से अधिक जीने वाले लोग) का विश्लेषण किया गया है. इस अध्ययन से पता चलता है कि अधिक लोग इस आयु वर्ग के ग्रुप में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि दुनिया में लोगों की औसतन आयु बढ़ रही है. कारण है लोगों को अच्छा भोजन और स्वास्थ्य देखभाल की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. (फोटो/Getty images)
Bayesian theory पर इस रिसर्च को किया गया है, जिसमें संभावनाओं के आधार पर निष्कर्ष दिया जाता है. शोध के अनुसार वर्ष 2100 तक कहीं भी रहने वाले कम से कम एक व्यक्ति की आयु 125 और 132 वर्ष होने की "मजबूत संभावना" दिखाई गई है.सबसे उम्रदराज व्यक्ति का विश्व रिकॉर्ड वर्तमान में फ्रांस के जीन कैलमेंट के पास है, जो 1997 में मृत्यु के समय 122 वर्ष और 164 दिन के थे. हालांकि उनके दावे को कुछ लोगों ने चुनौती दी है. (फोटो/Getty images)
शोधकर्ताओं को भरोसा है कि उनका रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा. वहीं आज जीवित सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान के 118 वर्षीय केन तनाका हैं. वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के एक सांख्यिकीविद् व प्रमुख लेखक माइकल पियर्स ने कहा कि "लोग मानवता की चरम सीमाओं से मोहित हैं, चाहे वह चंद्रमा पर जा रहा हो, ओलंपिक में कोई कितनी तेजी से दौड़ सकता है, या फिर यहां कोई कितने समय तक जीवित रह सकता है." (फोटो/Getty images)
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में करीब 10 लाख लोग ऐसे हैं, जो 100 साल पूरे कर चुके हैं. 600 लोग ऐसे हैं जो 100 साल के ऊपर 110 या 120 तक पहुंचे हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि अब ये संख्या धीरे-धीरे बढ़ती रहेगी. सदी के अंत तक 125 साल या 130 साल की उम्र संभव है. अच्छा खाना, साफ पानी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं. इस दिशा में मजबूत कदम होंगे. (फोटो/Reuters)
पीएचडी छात्र पियर्स और उनके पर्यवेक्षक प्रोफेसर एड्रियन राफ्टी ने पूछा कि वर्ष 2100 तक दुनिया में कहीं भी सबसे लंबी उम्र क्या हो सकती है ? (फोटो/Getty images)
Human Lifespan को लेकर स्टडी बताती है कि 68 फीसदी लोग 124 साल का जीवन जी सकेंगे, जबकि बाकी 13 फीसदी ऐसे होंगे जो 130 तक भी पहुंच सकते हैं. हालांकि अमेरिकी टीम का कहना है कि अगले आठ दशकों में 135 तक पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति "बेहद असंभव" है. (फोटो/Reuters)