Advertisement

ट्रेंडिंग

निर्भया के दरिंदों के लिए जल्लाद बनना चाहती है शूटर, खून से लिखा पत्र

गौरव पांडेय
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/7

निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की सुगबुगाहट के बीच अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निर्भया के दोषियों को महिला द्वारा फांसी दिए जाने की मांग की है.

  • 2/7

इतना ही नहीं वर्तिका सिंह ने पत्र में लिखा, 'दोषियों को फांसी मेरे द्वारा दी जानी चाहिए. यह पूरे देश में एक संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है. मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार और सांसद मेरा समर्थन करें. मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा.

  • 3/7

इधर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग को लेकर पिछले 13 दिन से अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. उनको एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया है.

Advertisement
  • 4/7

अनशन की वजह से स्वाति मालीवाल का वजन भी घटा है. दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक स्वाति मालीवाल कमजोरी के चलते बात भी करने में असमर्थ हैं.

  • 5/7

बता दें कि मामले में एक दोषी की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई की जाएगी. दोषी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका पर तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी.

  • 6/7

इधर पूरा देश निर्भया के दोषियों को सज़ा मिलने का इंतजार कर रहा है लेकिन दूसरी तरफ इस मामले के दोषी कानूनी पेचीदगियों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में दोषियों की फांसी की तैयारियां भी चल रही हैं. इस मामले के चौथे दोषी विनय को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट किया गया है. जिससे फांसी की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement