नॉर्थ कोरिया के आम लोग किम जोंग उन से जुड़ी जिन चीजों के बारे में सालों से दावा करते आए थे, अब उनके देश ने ही उन्हें खारिज करने का फैसला किया है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के आधिकारिक अखबार ने स्वीकार कर लिया है कि किम जोंग उन 'अंतरिक्ष' और 'समय' को बदल नहीं सकते. जबकि सालों से नॉर्थ कोरिया में किम परिवार के लोगों के पास जादुई शक्ति होने का दावा किया जाता रहा है.
जानकारों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के Rodong Sinmun अखबार में छपी रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा कर रही है कि नॉर्थ कोरिया अपने शासक और उनसे जुड़े मिथकों से बाहर आने की कोशिश कर रहा है और अब अपने नेता को अधिक मानवीय रूप में दिखाना चाहता है.
नॉर्थ कोरियाई अखबार ने अपने ताजा अंक में लिखा- 'वास्तविक रूप में एक व्यक्ति आकाश को मोड़कर अचानक गायब या अवतरित नहीं हो सकता.' नॉर्थ कोरिया में Chukjibeop नाम का एक मिथक रहा है जिसमें बताया जाता है कि किम फैमिली के लोग बहुत कम वक्त में अंतरिक्ष में बहुत लंबी दूरी तय कर सकते हैं. कोरियाई शब्द Chukjibeop का मतलब होता है Distance Shrinking Magic यानी दूरी कम करने का जादू.
Yonhap न्यूज एजेंसी के मुताबिक, साउथ कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि किम के शासन में मिथकों के खंडन करने का ट्रेंड ध्यान देने योग्य है. अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि वे राष्ट्रभक्ति और लोगों के लिए मोहब्बत पर अधिक जोर देना चाहते हैं, न कि नेताओं से जुड़े मिथकों पर. हम आगे भी इसका विश्लेषण करेंगे.
पिछले साल हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन के किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाने के बाद से उन्हें अधिक मानवीय नेता के तौर पर उभारने की कोशिश की जा रही है. किम जोंग ने खुद इसके बारे में मीडिया से भी चर्चा की थी.
नॉर्थ कोरियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल मार्च में किम ने कहा था कि नेता के क्रांतिकारी एक्टिविटी को रहस्यपूर्ण तरीके से पेश करना, सच को छिपाने की तरह है.
बता दें कि करीब 20 दिन तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से गायब रहने और तमाम कयासों के बाद किम जोंग उन एक मई को सामने आए थे. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे.