Advertisement

ट्रेंडिंग

शानो-शौकत भरी है किम जोंग की जिंदगी, कारें, घोड़े और प्लेजर स्क्वॉड

aajtak.in
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • 1/17

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन इस समय अपनी खराब तबीयत को लेकर चल रही रहस्यमयी खबरों की वजह से चर्चा में हैं. कोई कहता है वह जिंदा हैं. कोई कहता है क्वारनटीन में हैं. लेकिन एक बात तो सच है किम जोंग उन ने अपने जीवन में शानो-शौकत की सारी सीमाएं पार की हैं. उसके पास बम से सुरक्षित रहने वाले बंगले, निजी जेट, लाखों की घड़ियां, महंगी कारें-यॉट, खुद का द्वीप और 2000 लड़कियों का प्लेजर स्क्वॉड भी है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/17

यूरोप की एक न्यूज वेबसाइट ने आरोप लगाया है कि किम जोंग उन उत्तरी कोरिया के लोगों से कमाए हुए पैसों को अपनी अय्याशियों में उड़ाते हैं. तीन हफ्ते से ये अफवाहें उड़ रही हैं कि किम जोंग उन का निधन हो गया है. वहीं, अमेरिकी लोगों को लगता है कि वह अपनी लग्जरी ट्रेन में बैठकर वॉनसैन द्वीप पर चले गए हैं. ये रिपोर्ट प्रकाशित की है द सन डॉट को डॉट यूके ने. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/17

इस रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन 37,867 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि, उत्तरी कोरिया की 60 फीसदी आबादी यानी करीब 2.60 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रही है. यहां तक कि हर किसी को वहां दो टाइम का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/17

कहा जाता है कि किम जोंग उन ने ऐसे मकान और बंगले बनवाएं हैं जो परमाणु हमले को भी बर्दाश्त कर लें. पूरे उत्तर कोरिया में किम के ऐसे 17 घर हैं. सबके बारे में दुनिया को पता भी नहीं है. वॉनसैन द्वीप पर तो 500 मीटर का एयरस्ट्रिप भी है. (फोटोः गेटी)

  • 5/17

उत्तरी कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में उसका मुख्य मकान है, जिसे सेंट्रल लग्जरी मैंशन कहा जाता है. यह परमाणु हमले को भी बर्दाश्त कर सकता है. इसके चारों तरफ लगी फेंसिंग में करंट दौड़ती है. इसके अलावा उसके घर की सुरक्षा में कई स्तर पर मिलिट्री लगी है. यहां तक कि घर के चारों तरफ बारूदी सुरंगें भी लगाई गई हैं. (फोटोः गेटी)

  • 6/17

वॉनसैन द्वीप में किम जोंग उन के ठिकाने पर फुटबॉल स्टेडियम है. रीक्रिएशन सेंटर, शूटिंग रेंज, यॉट बर्थ, थियेटर, बास्केट बॉल कोर्ट आदि भी है. यहां उसके घर और बीच की सुरक्षा के लिए समुद्र में हार्बर प्रोटेक्शन ब्लॉक्स लगाए गए हैं.

Advertisement
  • 7/17

किम जोंग उन को बॉस्केट बॉल का बहुत शौक है. एनबीए के महान खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने द सन को बताया कि वो 2013 में वॉनसैन द्वीप पर गए थे. किम जोंग उन ने बतौर मेहमान बुलाया था. रॉडमैन ने बताया कि वॉनसैन बेहद खूबसूरत द्वीप है. किम जोंग उन के चारों तरफ हमेशा 50-60 लोग रहते हैं, जो कॉकटेल पीते हैं और किम जोंग उन की बातों पर हंसते हैं. रॉडमैन ने बताया कि वहां जो कुछ भी है, वह दुनिया की बेहतरीन चीज है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/17

किम जोंग उन का निजी जेट, यॉट, कारें और अन्य प्रकार की गाड़ियां सब बख्तरबंद हैं. किम के पास एक लग्जरी यॉट है. जिसकी कीमत करीब 5.27 करोड़ है. इसे ब्रिटिश कंपनी प्रिंसेस यॉट ने बनाया है. यह यॉट 95 फीट लंबी है. (फोटोः प्रिंसेस याट)

  • 9/17

किम के पास अपना जेट है जो रूसी आईएल--62 जेटलाइनर है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसका नाम है- एयरफोर्स उन. कई बार तो किम जोंग उसके कॉकपिट में भी बैठते हैं, जबकि माना जाता है कि उसके पास प्लेन उड़ाने का कोई सर्टिफिकेट नहीं है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 10/17

हालांकि, किम जोंग उन और उससे पहले के शासकों को उत्तरी कोरिया में अपनी ट्रेन से चलना पसंद था. यह ट्रेन भी बख्तरबंद है. इस ट्रेन में हमेशा किम जोंग उन की बख्तरबंद मर्सिडीज कार भी चलती है. इसमें 90 डिब्बे हैं. जो जरूरत के हिसाब से लगाए जाते हैं. (फोटोः एपी)

  • 11/17

इस ट्रेन में कई कमरे और कॉन्फ्रेंस रूम है. इस ट्रेन में ज्यादातर कम उम्र की सुंदर महिलाएं काम करती हैं. लेडी कंडक्टर्स को किम खुद सेलेक्ट करता है. ये उसके प्लेजर स्क्वॉड का हिस्सा होती हैं. बताया जाता है कि प्लेजर स्क्वॉड में 2000 से ज्यादा महिलाएं हैं. इन्हें किम जोंग उन और उसके वरिष्ठ अधिकारियों को खुश रखने के लिए काफी ज्यादा पैसे दिए जाते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 12/17

किम जोंग उन के पास एक मर्सिडीज मेबैक पुलमैन गार्ड लिमोजिन है. जिसकी कीमत 7.57 करोड़ रुपए है. किम जोंग के पास ऐसी 100 महंगी यूरोपियन कारों का काफिला है. (फोटोः एपी)

  • 13/17

कहा जाता है कि किम जोंग उन का अपना सीक्रेट हरम है. इसके लिए किम जोंग उन ने 2016 में चीन से 25.56 करोड़ रुपयों की लॉन्जरी मंगवाई थी. ताकि उसके हरम में रहने वाली लड़कियां उन्हें पहन सकें.

  • 14/17

किम के ऊपर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हैं ताकि वह लग्जरी चीजों का आयात न कर सकें. लेकिन इसके बावजूद किम ने 2017 में शराब, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, महंगी घड़ियों और एक समुद्री जहाज के लिए 4669 करोड़ रुपये खर्च किए. (फोटोः एपी)

  • 15/17

किम के पास एक आईडब्ल्यूसी पोर्टोफिनो ऑटौमैटिक स्विस घड़ी है. जिसकी कीमत 9.47 लाख रुपए हैं. पिछले साल एक परमाणु मिसाइल टेस्ट करने के दौरान किम को इसे पहने हुए देखा गया था. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 16/17

किम जोंग उन को खाने का शौक है. उसे फोई ग्रास, लॉ़ब्स्टर और कैवियार पसंद है. अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर वह अपने कुक को साथ में लेकर जाते हैं. वह हर साल 199 करोड़ रुपये शराब पर खर्च करते हैं. इसके अलावा उसे स्की रिजॉर्ट बहुत पसंद हैं. किम ने कई स्की रिजॉर्ट बनवाए हैं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. (फोटोः गेटी)

  • 17/17

किम जोंग उन को हेनेसी ब्रांड की शराब पसंद है, जिसकी एक बोतल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है. वह फ्रांस की यीव्स सेंट लॉरेंट कंपनी की डिजाइनर सिगरेट पीता है. जिसका एक पैकेट करीब 3000 रुपये का आता है. (फोटोः एपी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement