फेसबुक पर चैटिंग कितनी महंगी पड़ सकती है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 2 महीने पहले सऊदी अरब से आया एक NRI नौजवान एक लड़की के साथ दोस्ती कर बैठा. और उससे मिलने के चक्कर उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. नौजवान गुरप्रीत सिंह लुधियाना के जगरामा का रहने वाला था और लड़की श्री मुक्तसर जिले के गांव बलोच केरा की रहने वाली थी.
चैटिंग करते-करते प्यार इतना बढ़ गया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गांव से श्री मुक्तसर साहिब आया. मोटरसाइकल पर अपने दोस्त के साथ गांव में आकर जब रात के अंधेरे में लड़की के घर पहुंचा तो लड़की के परिवार को पता चल गया.
उसके बाद जो हुआ वह बहुत ही खतरनाक था. लड़की के भाइयों को इस बात का पता चल गया और उन्होंने उसको पकड़ कर जमकर पीटा. बाद में उसे गंभीर हालत में मुख्य सड़क पर फेंक कर चले गए.
गुरप्रीत सिंह के दोस्त कुलवंत सिंह ने उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे आगे रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद सारा मामला मृतक के परिवार को बताया गया.
गुरप्रीत 2 महीने पहले विदेश से आया था और लड़की के साथ उसकी सिर्फ 20 दिन की मोहब्बत थी. फेसबुक के माध्यम से दोनों दोस्त बने थे. पुलिस ने लड़की के तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है.