Advertisement

ट्रेंडिंग

एक झटके में बदल गई नर्स की किस्मत, बन गई 45 करोड़ की मालकिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 1/6

दुनिया में कुछ लोग ही ऐसे हैं जिनकी एक लॉटरी से पूरी किस्मत बदल जाती है और वो झटके में करोड़पति बन जाते हैं. एक ऐसे ही भाग्यशाली नर्स की किस्मत उस वक्त बदल गई जब उसे पता चला कि उसकी 45 करोड़ की लॉटरी लग गई है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 2/6

5.1 मिलियन यूरो यानी की करीब 44,69,12,588 रुपये का लोट्टो जैकपॉट जीतने वाले एक जोड़े ने कहा अब वो अपने सपनों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा लॉटरी में जीते हुए पैसों से वो लक्जरी कार खरीदेंगे और छुट्टियों पर जाएंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 3/6

पॉल और लुईस ड्रेक दोनों ने 28 जुलाई के लॉटरी ड्रॉ में सभी छह मुख्य संख्याओं का मिलान करने में सफल रहे थे जिसके बाद उन्होंने लोट्टो जैकपॉट जीत लिया था. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Advertisement
  • 4/6

दो बच्चों की मां लुईस नर्स के रूप में काम करती हैं और वो लॉटरी में जीते गए पैसों से अपने बेटों को फ्लोरिडा और परिवार को न्यूयॉर्क में छुट्टी और यात्रा पर ले जाना चाहती है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 5/6

पॉल और लुईस ने स्थानीय वन स्टॉप से ​​लकी डिप टिकट पर पॉल के सभी छह मुख्य नंबरों - 23, 26, 34, 36, 44 और 59 का मिलान करने के बाद ड्रा में 5,162,779 यूरो का स्कोर किया था जिससे वो जैकपॉट जीतने में कामयाब हो गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 6/6

जैकपॉट जीत जाने की खबर मिलने को लेकर पॉल ने कहा,  'मैं भावुक आदमी नहीं हूं, लेकिन यह सुनते ही मैं बस फूट-फूट कर रोने लगा. मैं चिल्लाते हुए घर में वापस भागा और लुईस को यह बताने के लिए जगाया. "हम इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा सुबह मैं दफ्तर गया और कहा कि मैं आज काम नहीं कर पाउंगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement