Advertisement

ट्रेंडिंग

साइक‍िल चला रहे अफसर और इंजीन‍ियर बना रहे वीड‍ियो, ऐसे काट रहे ब‍िना मास्क वालों के चालान

लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश की छतरपुर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया द्वारा एक अनोखे अंदाज में दुकान पर खड़े लोगों के मास्क ना पहनने की कार्रवाई की है. 
 

  • 2/5

अनोखा इसलिए क्योंकि सीएमओ कार की जगह साइकिल पर अपने इंजीनियर को पीछे बिठाकर वीडियोग्राफी करते हुए कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे.

  • 3/5

उसकी वजह सीएमओ ने यह बताई है कि कार से आने में लोगों को सूचना प्राप्त हो जाती थी क‍ि कार्रवाई के लिए अधिकारियों का अमला आ रहा है जिस कारण से लोग अलर्ट हो जाते हैं और मास्क पहन लेते हैं.

Advertisement
  • 4/5

सीएमओ ने बताया क‍ि जब हमने साइकिल से निरीक्षण किया तो अधिकांश लोग बगैर मास्क के दुकानों पर बैठे नजर आए जिसकी हमने सबसे पहले वीडियोग्राफी की और प्रूफ इकट्ठा होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की.

  • 5/5

मंगलवार को 76 लोगों के चालान काटे गए. प्रयास यह है कि लोग कोविड-19 की इस महामारी से सुरक्षित रहें, इसीलिए इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं. जनता से यही अनुरोध है हमें देखकर मास्क न लगाएं बल्कि मास्क और सोशल डिस्टेंस लगातार बनाए रखें, तभी हम कोरोना की लड़ाई से लड़ पाएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement