फरीदाबाद की डेथ वैली के नाम से मशहूर खूनी झील में एक महिला की लाश मिलने से फिर सनसनी मच गई है. दरअसल, फरीदाबाद की एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अनंगपुर इलाके में डेथ वैली में फेंक दिया.
(Photos: File)
दरअसल, महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और आरोपी के बीच चक्कर
चल रहा था. उसने पत्नी को समझाया भी लेकिन अंततः यह हुआ कि उसकी लाश खूनी
झील में जाकर मिली.
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है लेकिन घटना के बाद
खूनी झील फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
यह पहला मौका
नहीं है जब डेथ वैली की इस झील में लोगों की मौत हुई हो. पिछले साल से अब
तक यहां दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत झील में डूबने के कारण हुई है.
डेथ
वैली के नाम से मशहूर इस जगह की ये खूनी झील हमेशा से सुर्खियों में रही
है. कारण है इन झीलों में आए दिन होने वाले हादसे. ठंडे पानी और प्राकृतिक
सौंदर्य के चलते दिल्ली और आसपास के इलाके के युवाओं को ये खूनी झीलें
हमेशा से आकर्षित करती रही हैं.
फरीदाबाद की अरावली की पहाड़ियों
में अवैध खनन से बनी इस झील में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद
इसके लोगों का इन झीलों पर आना और हादसे का शिकार होना जारी है.
कुछ
समय पहले मशहूर कबड्डी खिलाड़ी करन सिंह की मौत इस झील में डूबने के कारण
हुई थी. इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस झील में मौत खनन के
कारण हुए गहरे गड्ढों से होती है.
क्योंकि झील में पानी होने के
कारण यह पता नहीं लगता है कि झील कहां और कितनी गहरी है. कई जगहों पर तो
झील की गहराई 100 फीट तक है. पुलिस के मुताबिक, कई लोगों की मौत यहां डूबने
के कारण हो चुकी है.
आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर से बड़ी तादाद में
लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. लाख मना करने के बावजूद वो यहां तैरने
उतरते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. इस वजह से प्रशासन को यहां साइन
बोर्ड भी लगाना पड़ा है.