Advertisement

ट्रेंडिंग

प्याज ने आपको रुलाया और इस शख्स को करोड़पति बनाया

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 1/6

एक तरफ जहां प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के एक किसान के लिए प्याज के दाम में बढ़ोतरी वरदान साबित हुआ. लोगों को जहां प्याज रुला रहा है वहीं कर्नाटक के एक किसान मल्लिकार्जुन की आंखों में इसी प्याज ने खुशी के आंसू ला दिए.

  • 2/6

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खेती में भारी कर्ज के बोझ तले दबे मल्लिकार्जुन ने इस साल भी भारी कर्ज लेकर प्याज की खेती की थी. उन्हें उम्मीद थी कि अगर प्याज की अच्छी पैदावार और कीमत मिल जाएगी तो उन्हें 5-10 लाख रुपये का मुनाफा हो जाएगा जिससे वो अपना कर्ज चुका लेंगे.

  • 3/6

ऐसे वक्त में जब देश में प्याज 100-200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तो 42 साल के किसान मल्लिकार्जुन के खेत में प्याज की बंपर पैदावार हुई. मल्लिकार्जुन के खेत में करीब 240 टन (20 ट्रक) प्याज का उत्पादन हुआ जिससे वो गदगद हो गए.

Advertisement
  • 4/6

प्याज की बढ़ी हुई कीमत की वजह से उन्हें बाजार में अपने फसल की अच्छी-खासी कीमत मिली और जहां उन्होंने 5-10 रुपये की आमदनी की उम्मीद थी वहीं उन्हें करोड़ों का मुनाफा हुआ.

  • 5/6

मल्लिकार्जुन ने प्याज की खेती में 15 लाख रुपये का निवेश किया था लेकिन प्याज की बढ़ी हुई कीमतों ने उन्हें कई गुना मुनाफा दिया. मल्लिकार्जुन ने इसके बाद अपने सारे कर्ज चुका दिए और अब वो खेती के लिए और अधिक जमीन खरीदने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

  • 6/6

इतना ही नहीं उस पूरे क्षेत्र में लोग मल्लिकार्जुन को एक आदर्श किसान मानने लगे हैं और अब छोटे-बड़े किसान उनसे खेतीबाड़ी के टिप्स लेने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement