बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज लोगों के डर से अपना सिक्योरिटी पोस्ट छोड़कर भाग गई. हुआ यूं कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोहियों के खिलाफ क्रूर अभियान चला रही पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है. (फोटो:एएफपी)
बलूचिस्तान के ब्राबचाह इलाके में बलूच लोगों ने जोरदार हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की. इससे बचने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को पोस्ट छोड़कर भागना पड़ा. (फोटो:एएफपी)
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए. बलूच प्रदर्शनकारियों के चौतरफा विरोध के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की हालत खराब हो गई. (फोटो:एएफपी)
बलूचों ने प्रदर्शन के दौरान सैन्य इमारत और सेना के एक वाहन को जला दिया. बलूचिस्तान में ये प्रदर्शन दो हफ्ते से चल रहे हैं. (फोटो:एएफपी)
करीब 14 दिन पहले बलूचिस्तान तुरबत शहर में एक महिला और उसकी 4 साल की बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (फोटो:एएफपी)
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सत्ताधारी बलूचिस्तान आवामी पार्टी के सदस्यों ने ही हत्या की है. इमरान खान सरकार में भी ये पार्टी शामिल हैं. (फोटो:एएफपी)
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज और सरकार लगातार लोगों के साथ ज्यादती कर रही है. अक्सर ऐसी रिपोर्ट आती रहती है, जिसमें वहां के लोगों को परेशान करने, मारने और अपहरण आदि की खबरें आती रहती हैं. (फोटो:एएफपी)