Advertisement

ट्रेंडिंग

बलूचिस्तान पर ईरान से भिड़ा पाकिस्तान, फिर बढ़ा तनाव

aajtak.in
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/7

एक ओर पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में हमेशा की तरह पड़ोसियों को लेकर खलबली मची हुई है. इसी कड़ी में उसने ईरान पर ना सिर्फ गंभीर आरोप लगाए बल्कि पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने ईरानी समकक्ष को फोन भी लगा दिया.

  • 2/7

दरअसल, पिछले शुक्रवार को बुलेडा में फ्रंटियर कॉर्प्स की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें 6 पाकिस्तानों सैनिकों की मौत हो गई थी. हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी. पाकिस्तान का आरोप है कि बलूच लिबरेशन ऑर्मी हमलों को अंजाम देने के लिए ईरान की जमीन का इस्तेमाल करती है.

  • 3/7

इस हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने ईरानी समकक्ष मेजरल जनरल मोहम्मद बाघेरी से फोन पर बात की. 

डॉन न्यूज ने एक रिपोर्ट में बताया है कि जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते में परस्पर सम्मान और बराबरी के साथ ये भी चाहता है कि कोई दखलंदाजी भी न हो.

Advertisement
  • 4/7

रिपोर्ट के मुताबिक बाजवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने बॉर्डर पर बाड़ा लगाने का काम शुरू किया है लेकिन इसके बावजूद सीमा पर सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय सहयोग की जरूरत है. इसका इस्तेमाल आतंकी और मादक पदार्थों के तस्कर अपनी गतिविधियों के लिए करते हैं. बाजवा ने कहा कि इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी में की जा रही है.

  • 5/7

फिलहाल पाकिस्तान के सैनिकों के मारे जाने के बाद दोनों सेना प्रमुखों ने आपस में बात की. आईएसपीआर ने कहा कि पाक सुरक्षा बलों पर हमले के कारण छह सैनिकों को शहादत मिली, यह हमला ईरान सीमा के नजदीक हुआ था, इसे चर्चा के दौरान उठाया गया. दोनों कमांडरों ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का संकल्प लिया है.

  • 6/7

इससे पहले पिछले दिनों भी पाकिस्तान ने ईरान पर आरोप लगाया था कि कोरोना के दौर में ईरान ने करीब पांच हजार लोगों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है. यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के लिए ईरान को जिम्मेदार बता दिया था.

Advertisement
  • 7/7

यह पहला या दूसरा मामला नहीं जब ईरान और पाकिस्तान एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हों. ऐसे कई मौके आए हैं जब सीमा पर स्थित बलूचिस्तान के मुद्दे को लेकर दोनों देश आमने-सामने हों. पाकिस्तान ने तो ईरान की सीमा पर बाड़ लगाने का काम भी शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने बकायदा इसके लिए 3 अरब रुपये की मंजूरी दी थी. 

(All Photos: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement