जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की चौधरी बनने की आदत खत्म नहीं हो रही है. पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया भर में घूम-घूमकर चौधरी बन रहे थे. उन्हें इसमें कोई सफलता नहीं मिली तो अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चौधरी बनने का मोर्चा संभाल लिया है.
दरअसल, शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान में नियुक्त यूरोपीय देशों के राजनयिकों से एक मुलाकात में कश्मीर मुद्दे का रोना रोया. इसके बाद यह कह दिया कि 'यह तो पाकिस्तान का धैर्य और उसकी समझदारी है जिसने क्षेत्र को अभी तक जंग से बचाया हुआ है, वरना भारत पाकिस्तान से युद्ध चाहता था.'
न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार कुरैशी ने गुरुवार को यूरोपीय राजदूतों के सम्मान में दोपहर का भोज दिया, इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने आरोप लगाया कि 'भारत ने कश्मीर में हद पार कर दी है'
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि भारत ने क्षेत्र को जंग में झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और कश्मीर में जुल्म की सभी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत द्वारा कश्मीर को अपने में मिलाए जाने के दूरगामी नतीजे होंगे.
कुरैशी ने इस कार्यक्रम में इस कदर झूठ बोला कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कहा कि भारत ने वहां कर्फ्यू लगाया हुआ है. जबकि सच तो ये है कि कश्मीर में अब कोई कर्फ्यू नहीं लगा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत द्वारा उठाए गए कदमों से आगे चलकर मानवाधिकारों की स्थिति 'और खराब' होगी. कुरैशी ने यह भी कहा कि कश्मीर में एकतरफा फैसले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के खिलाफ हैं.