भारत के खिलाफ पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. घुसपैठ की कोशिश करने पर भारतीय सेना के हाथों अपने आतंकियों के मारे जाने के बाद अब भारत में हमला करने के लिए पड़ोसी तकनीक का सहारा ले रहा है.
सीमा पार से भारतीय क्षेत्र की रेकी करने और हथियार भेजने के लिए पाकिस्तान अब ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे ही एक ड्रोन को बीएसएफ ने कठुआ बॉर्डर पर मारकर गिरा दिया.
सुरक्षा बल के जवान जब ड्रोन की जांच करने पहुंचे तो उसे देखकर हैरान रह गए. दरअसल पाकिस्तान की तरफ से आए इस ड्रोन में खतरनाक हथियार और ग्रेनेड बंधे हुए थे.
पाकिस्तानी ड्रोन से एक M-4 यूएस मेड राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोलियां और सात ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इन सभी हथियारों की डिलीवरी अली भाई नाम के एक शख्स को होनी थी.
बता दें कि एक मुठभेड़ के दौरान भी आतंकियों से ऐसे ही हथियार बरामद किए गए थे. पाकिस्तान इन हथियारों की मदद से कश्मीर घाटी में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे आतंकी संगठनों के जरिए हिंसा फैलाता है.