Advertisement

ट्रेंडिंग

YouTube चलाता है तोता, देखता है वीडियो, लेता है सबका नाम

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • 1/6

आपने कई तोते देखे होंगे जो बोलते हैं और जिस घर में रह रहे होते हैं वहां के सदस्यों का नाम लेकर पुकारते हैं. लेकिन क्या कभी यूट्यूब चलाने वाला तोता देखा है? (इनपुट - विपुल)
 

  • 2/6

आपका जवाब होगा भला तोता यूट्यूब कैसे चला सकता है? लेकिन ये बिल्कुल सच है और बिहार के कटिहार जिले में एक ऐसा तोता है जो ना सिर्फ यूट्यूब चलाता है बल्कि उसपर ढूंढ-ढूंढ कर तोते से जुड़े हुए वीडियो भी देखता है.

  • 3/6

मोबाइल का दीवाना यह तोता कटिहार के नया टोला में रहने वाले राजेश कुमार वर्मा के घर में है जिसका नाम मिट्ठू है. यह ना सिर्फ घर के लोगों को नाम से बुलाता है बल्कि उनके साथ खेलता भी है और यूट्यूब पर अपनी पसंद का वीडियो भी देखता है.

Advertisement
  • 4/6

यूट्यूब की उस तोते को ऐसी आदत लग चुकी है कि वो बिना मोबाइल के रह ही नहीं पाता है. तोता स्मार्टफोन को अपने चोंच से ऑपरेट करता है. खुद ही मोबाइल में यूट्यूब में अपनी पसंद का वीडियो को ढूंढता है.यूट्यूब पर तोते से जुड़े वीडियो देखना अब इसकी आदत हो गई है. 

  • 5/6

घर के लोग मिट्ठू को अपने बच्चे की तरह पालते हैं और ये एक सदस्य की तरह है. घरवाले इसे समय पर चम्मच से खाना खिलाते हैं, मिट्ठू को जानने वाले और इससे प्यार करने वाले लोग इसकी तारीफ करते नहीं थकते.सभी का कहना है कि मिट्ठू इंसान की तरह परिवार का खास हिस्सा है और यह घर में सभी के तनाव को दूर कर देता है.

  • 6/6

परिजनों ने बताया कि वफादार मिट्ठू गृहस्वामी को किसी भी अशुभ घटना का संकेत भी पहले ही दे देता है. लोग कह रहे हैं कि इस डिजिटल युग में इंसान ही नहीं अब पक्षी और जानवर भी टेक फ्रेंडली हो रहे हैं.   

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement